लाइन ठीक करते समय हुई घटना, आरोपियों ने की गाली-गलौज
बिजली विभाग के टीजी-2 राकेश कुमार, लाइनमैन शिव कुमार और राजदेव राय रविवार सुबह से ही तूफान के चलते खराब हुई विद्युत लाइनों को सुधारने में जुटे थे। देर शाम करीब 8 बजकर 25 मिनट पर जब टीम सीबीगंज उपकेंद्र के करगैना फीडर की लाइन को चेक करती हुई ग्राम बलरऊ आजमपुर पहुंची, तो प्रधान जय सिंह के घर के पास लाइनमैन शिव कुमार लाइन की जांच कर रहे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल से आए तीन लोगों ने शिव कुमार से गाली-गलौज शुरू कर दी।
विरोध करने पर कर्मचारियों से मारपीट, बाइक छोड़ फरार हुए बदमाश
विरोध करने पर आरोपियों ने शिव कुमार को पीटना शुरू कर दिया। इस बीच शिव का मोबाइल भी तोड़ दिया गया। शोर सुनकर बाकी कर्मचारी मौके पर पहुंचे, तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए बाइक छोड़कर वहां से भाग निकले। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस के पहुंचने पर आरोपी की पहचान गांव के ही गंगाधर पुत्र चौखेलाल, उसके भाई और एक अन्य व्यक्ति के रूप में हुई।
मामले की जांच में जुटी पुलिस, जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर उन पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की टीम लगातार तूफान के बाद सप्लाई बहाल करने में लगी थी, बावजूद इसके कर्मचारियों के साथ इस तरह की घटना बेहद निंदनीय है।