दुकानदार से बहस के बाद आरोपियों ने किया हमला
इज्जतनगर की सनसिटी विस्तार कॉलोनी निवासी बुईनिश शंखधार के अनुसार उनका भाई होली वाले दिन मोहनिश शंखधार दुकान से सामान लेने गए थे। तभी मोहनिश का दुकानदार मो कमर से किसी बात पर विवाद हो गया। उसी समय, वहां मौजूद आदित्य प्रताप सिंह, यश जौहरी, युवराज सिंह, तुषार भारद्वाज और प्रियांशु विष्ट शराब पी रहे थे। दुकानदार के इशारे पर इन लोगों ने मोहनिश को पकड़ लिया और धार्मिक टिप्पणी करते हुए बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।
गाड़ी से कुचलने की कोशिश, घटना सीसीटीवी में कैद
पीड़ित किसी तरह खुद को छुड़ाकर भागा, लेकिन तभी तुषार भारद्वाज ने गुस्से में कहा कि “इसे गाड़ी से कुचलकर मार डालेंगे। इसके बाद उसने तेज रफ्तार कार मोहनिश पर चढ़ाने की कोशिश की। मोहनिश सड़क पर गिरने के बजाय पार्क की ओर गिर गया, जिससे उसकी जान बच गई, लेकिन कार उसके पैर के ऊपर से निकल गई, जिससे उसकी हड्डी टूट गई। कॉलोनी गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई है। घायल मोहनिश को सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसके पैर में गंभीर चोटें पाई गईं।
इन आरोपियों पर एफआईआर, पुलिस जांच में जुटी
पीड़ित की शिकायत के बाद इज्जतनगर पुलिस ने सन सिटी विस्तार निवासी आदित्य प्रताप सिंह, यश जौहरी, युवराज सिंह, राजेंद्र नगर निवासी तुषार भारद्वाज और कुर्माचल नगर निवासी प्रियांशु विष्ट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है। जल्द की आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।