सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है।
दरवाजा तोड़कर परिजनों ने उतारा शव
मृतक की पहचान 34 वर्षीय रविंद्र पुत्र शांति प्रसाद के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार रविंद्र का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर काफी कहासुनी हो गई थी। विवाद के चलते रविंद्र ने आवेश में आकर घर के एक कमरे में साड़ी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। जब परिजनों ने रविंद्र को काफी देर तक बाहर न आते देखा तो दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, जहां उसे फंदे से लटका पाया। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के साथ फील्ड यूनिट को भी मौके पर बुलाया गया। फील्ड यूनिट ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला घरेलू विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, हालांकि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। रविंद्र के अचानक चले जाने से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक के माता-पिता और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मोहल्ले में भी शोक का माहौल व्याप्त है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।