scriptकिसान के हत्या के बाद परिजनों में आक्रोश, शव रखकर हाईवे किया जाम | Patrika News
बरेली

किसान के हत्या के बाद परिजनों में आक्रोश, शव रखकर हाईवे किया जाम

फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र में बुधवार को रात पुरानी रंजिश को लेकर किसान की हत्या के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग को लेकर परिजनों ने शव को बदायूं स्टेट हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया।

बरेलीDec 26, 2024 / 09:25 pm

Avanish Pandey

बरेली। फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र में बुधवार को रात पुरानी रंजिश को लेकर किसान की हत्या के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग को लेकर परिजनों ने शव को बदायूं स्टेट हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। इससे करीब एक घंटे तक मार्ग पर आवागमन ठप रहा। सीओ आशुतोष शिवम की ओर से दिए गए आश्वासन के बाद परिजनों ने शव को हाईवे से हटाया।

सीओ फरीदपुर के आश्वासन पर माने परिजन, पुलिस जांच में जुटी

परिजन हत्या में रिपोर्ट दर्ज करने के लिए अड़ गए। गुरुवार को बदायूं-तिलहर स्टेट हाईवे पर वंडिया गांव को जाने वाले मोड़ पर ट्रालियों को खड़ाकर शव को रखकर जाम लगा दिया। हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सीओ फरीदपुर आशुतोष शिवम ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और आश्वासन दिया, तब जाकर शव को हाईवे हटाया। शाम चार बजे से पांच बजे तक एक घंटे तक हाईवे पर जाम लगा रहा था। परिजनों ने बताया कि बृहस्पतिवार को सुबह मृतक का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी

पुलिस ने बताया कि नामजद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। शेष आरोपियों के घरों में ताले लटक रहे हैं। घर की महिलाएं भी आरोपियों के साथ घर से गायब हैं। सीओ फरीदपुर आशुतोष शिवम ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के तहत गांव में पुलिस तैनात की गई है। परिजनों को समझाकर कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Hindi News / Bareilly / किसान के हत्या के बाद परिजनों में आक्रोश, शव रखकर हाईवे किया जाम

ट्रेंडिंग वीडियो