झगड़े में दोनों पक्षों के नौ लोग हुए घायल
इज्जतनगर क्षेत्र में दूसरे समुदाय की युवती पिछले साल सितंबर में अपने प्रेमी सुमित यादव के साथ चली गई थी। मामला पुलिस तक पहुंचा, लेकिन युवती ने सुमित के पक्ष में बयान दिया। बाद में वह अपने माता-पिता के साथ रहने लगी, लेकिन इस घटना से दोनों पक्षों में तनाव बना रहा। सोमवार रात करीब 9 बजे एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर पर हमला बोल दिया। लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से मारपीट के साथ फायरिंग भी हुई। इसमें एक पक्ष के रफीक, सलमान और नावेद और दूसरे पक्ष के अनिल यादव, सुमित और तीन अन्य लोग घायल हो गए थे।
दोनों पक्ष के 16 नामजद और 50 अज्ञात पर रिपोट
स्थिति को बिगड़ता देख एसपी सिटी मानुष पारीक, सीओ फरीदपुर आशुतोष शिवम और इज्जतनगर थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे। गांव में भारी फोर्स तैनात कर दी गई थी ताकि फिर कोई अप्रिय घटना न हो। इस मामले में बैरियर टू चौकी प्रभारी दरोगा शिव कुमार मिश्र की तहरीर पर दोनों पक्षों के खिलाफ 16 नामजद और 50 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
इन पर दर्ज की गई एफआईआर
हिंदू पक्ष के अनिल पुत्र नत्थू लाल, नेत्रपाल पुत्र राम विलास, सुमित पुत्र राजेश, आशुतोष पुत्र थान सिंह, पंकज पुत्र कल्लू, छोटे पुत्र थान सिंह, भूटानी उर्फ जसपाल पुत्र कस्तुरी समेत 20-25 अज्ञात लोग और दूसरे पक्ष के रफीक शाह पुत्र रसीद शाह, शफीक पुत्र रफीक शाह, इरशाद पुत्र रफीक शाह, वाजिद पुत्र रफीक, नावेद पुत्र इरफान, इरफान, चांद पुत्र रफीक, मुजाहिद पुत्र भोले शाह, छोटे पुत्र महमूद समेत 20-25 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है।