खेत में ले जाकर किया दुष्कर्म
गांव निवासी ग्रामीण की बेटी की बरात गुरुवार रात फरीदपुर क्षेत्र के गांव से आई थी। बरात में शामिल होने के लिए दुल्हन की चचेरी बहन बदायूं जिले से अपनी आठ साल की बेटी के साथ आई थी। बरात गांव में सरकारी स्कूल के पंडाल में रुकी थी। रात 12 बजे करीब दावत चल रही थी। इसी दौरान दावत में मौजूद बच्ची को कोई खाने पीने की चीज दिखाकर फुसलाकर ले गया। पड़ोसी गांव जाने वाली सड़क किनारे खेत में ले जाकर उसने बच्ची से दुष्कर्म किया। आरोपी के चंगुल से छूटकर बच्ची रात में ही बदहवास हालत में पंडाल में पहुंची और परिजनों को घटना बताई।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से रात में ही बच्ची को मझगवां सीएचसी ले जाया गया, जहां हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सीओ आंवला नितिन कुमार, फॉरेंसिक टीम व एसओजी टीम गांव में जांच कर रही है। आरोपी का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।