इज्जतनगर के पास संभाला रहे थे यातायात व्यवस्था
यातायात पुलिस बरेली में तैनात दरोगा मोहित कुमार रविवार को इज्जतनगर क्षेत्र में सेक्टर प्रभारी के तौर पर ड्यूटी पर थे। शाम करीब सात बजे के आसपास जब इज्जतनगर अंडरपास के पास यातायात संचालन में व्यस्त थे। इस दौरान किसी शातिर ने भीड़ का फायदा उठाकर दरोगा के पास से उनका सरकारी वॉकी-टॉकी गायब कर दिया। ड्यूटी में व्यस्त दरोगा को शुरुआत में चोरी का अंदाजा भी नहीं लगा, लेकिन जब उन्होंने वायरलेस से संपर्क साधने की कोशिश की तो रेडियो सेट गायब पाया।
वॉकी-टॉकी चोरी होने से महकमे में हलचल, कार्रवाई होना तय
वॉकी-टॉकी चोरी होने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हलचल मच गई। दरोगा ने खुद घटनास्थल के आसपास काफी देर तक ढूंढने की कोशिश की, लेकिन वॉकी-टॉकी का कोई सुराग नहीं मिल सका। संभावना जताई जा रही है कि इस लापरवाही के चलते दरोगा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी हो सकती है। इस घटना के बाद से यातायात पुलिस को भीड़भाड़ वाले इलाकों में ड्यूटी करते समय अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस विभाग अब इस बात की पड़ताल कर रहा है कि कहीं वॉकी-टॉकी का दुरुपयोग न हो सके। जल्द ही रेडियो को बंद कराने और नंबर ब्लॉक करने की प्रक्रिया भी शुरू कराई जाएगी।