पैमाइश के बाद पीड़ित ने कराई थी तारबंदी
इज्जतनगर के गायत्रीनगर एयरफोर्स गेट निवासी भुवनेश कुमार शर्मा पुत्र रामभरोसे ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उनकी कृषि भूमि ग्राम दौली रघुवर दयाल स्थित गाटा संख्या 357 में है, जोकि शबनम खान के फार्महाउस के समीप स्थित है। उन्होंने बताया कि उक्त भूमि को लेकर बीते कुछ समय से विवाद चल रहा था, जिस पर प्रशासनिक हस्तक्षेप की आवश्यकता पड़ी। इसी क्रम में दिनांक 8 मई को एसडीएम सदर के आदेश पर राजस्व विभाग की टीम व नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और जमीन की पैमाइश कराई गई। इस पैमाइश के दौरान शबनम खान स्वयं मौके पर मौजूद थीं, जिनकी उपस्थिति में भुवनेश कुमार ने अपने खेत की सीमाओं को सुरक्षित करते हुए चारों ओर लोहे के पोल लगाकर तारबंदी कराई थी।
धारदार हथियार से किया हमला, दी धमकी
भुवनेश ने बताया कि इसी तारबंदी को गुरुवार को करीब दो बजे कुछ दबंगों ने निशाना बनाया। उन्होंने बताया कि किशनलाल, राजा, राकेश, इंद्रपाल, शीला सहित 8-10 अन्य अज्ञात लोग लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से लैस होकर फार्म पर पहुंचे और जबरन खेत की बाउंड्रीवाल (तारकशी) को तोड़ना शुरू कर दिया। यह देख फार्म पर तैनात चौकीदार मुन्ना और गार्ड पुष्पेंद्र ने इसका विरोध किया तो हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित का कहना है कि दबंगों की नीयत खेत पर अवैध कब्जा करने की थी और उन्होंने सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम दिया।
रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित ने सीबीगंज थाने में शिकायती पत्र देकर नामजद व अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर किशनलाल, राजा, राकेश, इंद्रपाल, शीला व आठ से दस अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीबीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश चंद्र गौतम ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है और उन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।