भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर सहमति बन गई है और 5 बजे से सीजफायर लागू कर दिया गया है।
बीच में रोकना पड़ा था मुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की वजह से 8 मई को धर्मशाला में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के एक मुकाबले को बीच में रोकना पड़ा था। मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा था। फिर अचानक स्टेडियम की लाइट्स बंद कर दी गईं और फैंस को बाहर निकाला गया। मैच को बीच में रोका गया था, जिसकी वजह से वह मैच दोबारा शुरू होगा। कुल आईपीएल 2025 में 17 मैच खेले जाने हैं, जिसमें 4 प्लेऑफ और फाइनल के मुकाबले हैं। इस समय गुजरात टाइटंस 8 मैच जीतकर पहले स्थान पर है तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी 8 मैच जीते हैं लेकिन टाइटंस से एक मैच ज्यादा खेला है और नेट रनरेट के मामले में भी उनसे पीछे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं। लखनऊ सुपरजायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की उम्मीदें अभी भी बरकरार हैं।