scriptबरेली एएनटीएफ ने अफीम तस्कर दबोचा, एक फरार, 34 लाख की अफीम बरामद, जाने | Bareilly ANTF caught opium smuggler, one absconding, opium worth 34 lakhs recovered | Patrika News
बरेली

बरेली एएनटीएफ ने अफीम तस्कर दबोचा, एक फरार, 34 लाख की अफीम बरामद, जाने

एएनटीएफ के बरेली यूनिट ने आंवला के मऊ चंदपुर निवासी इस्लाम पुत्र इस्माइल को रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे आंवला सिरोली रोड पर ग्राम मऊ चंदपुर स्थित गंगा सिंह वर्मा की रेता बजरी की दुकान से गिरफ्तार किया गया।

बरेलीMar 24, 2025 / 01:03 pm

Avanish Pandey

बरेली। एएनटीएफ यूनिट बरेली ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले सक्रिय गिरोह के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से 3 किलो 488 ग्राम अवैध अफीम, 15,300 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल और एक एटीएम कार्ड बरामद किया गया।
एएनटीएफ के बरेली यूनिट ने आंवला के मऊ चंदपुर निवासी इस्लाम पुत्र इस्माइल को रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे आंवला सिरोली रोड पर ग्राम मऊ चंदपुर स्थित गंगा सिंह वर्मा की रेता बजरी की दुकान से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध अफीम और अन्य सामान बरामद हुआ।

एक आरोपी मौके से फरार, ये सामान बरामद

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह और उसका साथी कय्यूम अभी फरार है। ये दोनों मिलकर अफीम का अवैध कारोबार करते थे। शुक्रवार को कय्यूम ने अफीम को बदायूँ रेलवे स्टेशन से एक झारखंडी व्यक्ति से लिया था और उसे गांव में गंगा सिंह वर्मा की दुकान के पास ग्राहक से मिलने के लिए भेजा था। आरोपी ग्राहक के इंतजार में था जब तक उसे पकड़ा नहीं गया। पकड़े गए आरोपी के पास से 34 लाख की 3 किलो 488 ग्राम अवैध अफीम, 15,300 रुपये नगद, मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल और एटीएम कार्ड बरामद किया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम

एएनटीएफ दरोगा विकास यादव, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार, कांस्टेबल रसविंद्र चौधरी, विनीत कुमार, अंकित यादव, छाया और आंवला थाने के पुलिसकर्मी महीपाल और जफरुद्दीन शामिल रहे।

Hindi News / Bareilly / बरेली एएनटीएफ ने अफीम तस्कर दबोचा, एक फरार, 34 लाख की अफीम बरामद, जाने

ट्रेंडिंग वीडियो