जानकारी के मुताबिक, ये मुठभेड़ गोगुंडा के पहाड़ी पर उपमपल्ली में चल रही है। सुबह से ही सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों को इस ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी मिल सकती है।
नक्सलवाद खात्मे को लेकर जवान भी आक्रामक हैं। अभी तक 15 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना प्राप्त हुई है। वहीं पुलिस एक अधिकारियों ने बताया कि यह मुठभेड़ सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र में हो रही है।
तलाशी अभियान के दौरान हुई मुठभेड़
अधिकारियों के अनुसार, सुकमा पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत केरलापाल इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर अभियान शुरू किया गया था। संयुक्त दल 28 मार्च को तलाशी अभियान के लिए निकला था। इसी दौरान जवानों का सामना नक्सलियों से हो गया और देखते ही देखते गोलीबारी शुरू हो गई। जवानों में मुंहतोड़ जवाब देते हुए 15 से अधिक आतंकी को मार गिराया। टॉप नक्सली लीडर के मारे जाने की संभावना
बताया जा रहा है कि यहां बड़ी संख्या में
नक्सली मौजूद है जिसे जवानों ने घेर दिया है। DRG और CRPF जवानों की सर्चिंग जारी है। सुकमा एनकाउंटर में नक्सलियों के टॉप लीडर के मारे जाने की खबर है। मुठभेड़ में डीवीसीएम जगदीश की मारे जाने की खबर है। मारे गए नक्सलियों के पास से सुरक्षाबल के जवानों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामान और हथियार बरामद हुआ है। जवानों ने मौके से इंसास, SLR जैसे ऑटोमैटिक वेपंस भी बरामद किए हैं। मारे गए (Naxal Encounter) नक्सलियों की संख्या बढ़ने की संभावना है।
दो जवान भी घायल
सुकमा में हुई इस मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मियों के घायल होने की खबर है। घायल जवानों के इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। जवान इलाके में सर्चिंग अभियान चला रहे हैं। Naxal Encounter: 16 नक्सलियों के शव बरामद
सूत्रों के मुताबिक, अब तक 16 नक्सलियों के शव बरामद हुए है। आपको बता दें कि जंगलों में अभी भी बड़ी संख्या में जवान मौजूद है और
सुकमा एसपी किरण चौहान इस पूरे अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
दोनों तरफ से फायरिंग अभी भी जारी
आपको बता दें कि ये मुठभेड़ गोगुंडा के पहाड़ी पर उपमपल्ली में चल रही है। बताया जा रहा है कि सुबह से ही सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। सर्चिंग अभियान जारी
इस बड़ी सफलता के बाद सुरक्षाबल पूरे इलाके में सतर्कता बरत रहे हैं और अन्य संभावित नक्सली ठिकानों की भी खोज कर रहे हैं। इस मुठभेड़ के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, लेकिन जवानों का मनोबल ऊंचा है। बता दें कि सुकमा और आसपास के इलाकों में लगातार नक्सली घटनाएं होती रही हैं।
सुरक्षाबलों की इस सफलता को नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एक बड़ा झटका माना जा रहा है। स्थानीय प्रशासन ने इस मुठभेड़ को एक बड़ी उपलब्धि करार दिया है।
Naxal Encounter: दिसंबर से अब तक 141 नक्सली ढेर
12 दिसंबर 2024- अबूझमाड़, नारायणपुर, 7 नक्सली ढेर 04 जनवरी: अबूझमाड़ के जंगल में मुठभेड़ 06 ढेर 09 जनवरी: सुकमा और बीजापुर बॉर्डर में 03 ढेर 12 जनवरी: बीजापुर के मद्देड़ इलाके में मुठभेड़ 07 ढेर 16 जनवरी: तेलंगाना बॉर्डर पर पुजारी कांकेर में 18 ढेर 21 जनवरी: ओडिशा बॉर्डर पर गरियाबंद में 27 ढेर 02 फरवरी: बीजापुर गंगागलूर में मुठभेड़ 08 ढेर
09 फरवरी: बीजापुर के मद्देड़-फरसेगढ़ में मुठभेड़ 31 ढेर 20 मार्च: बीजापुर के गंगालूर के एंड्री में मुठभेड़ 26 ढेर 20 मार्च: नारायणपुर-कांकेर बॉर्डर पर मुठभेड़ 04 ढेर 25 मार्च: बीजापुर–दंतेवाडा के सरहदी जंगल में मुठभेड़, 04 नक्सली ढेर
शाह ने कहा- 2026 से बस्तर में कश्मीर से ज्यादा पर्यटक आएंगे
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीते साल 15 दिसंबर को बस्तर पहुंचे थे। वे यहां के इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम में बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान बस्तर संभाग के सातों जिलों से आए 3000 खिलाड़ियों के सामने कहा कि बस्तर अभी बदल रहा है। शाह ने कहा कि 2026 से बस्तर में कश्मीर से ज्यादा पर्यटक आएंगे।