यदि कोई वाहन चालक महादेव फ्लाईओवर से आता है, तो उसे नावेल्टी चौराहे से ही रूट बदलना होगा। वहीं चौपला, नगर निगम और चौकी चौराहा से आने वाले वाहन भी अब नावेल्टी की ओर नहीं जा सकेंगे। अन्यथा जाम का सामना करना पड़ेगा।
मेन सीवर लाइन धंसी, सड़क पर बना गहरा गड्ढा
नावेल्टी चौराहे के पास, पहलवान स्याहू की मजार के ठीक सामने, सड़क के नीचे की मेन सीवर लाइन अचानक धंस गई, जिससे सड़क पर गहरा गड्ढा बन गया। जैसे ही यह सूचना नगर निगम के जलकल विभाग को मिली, एक्सईएन सिद्धार्थ कुमार के नेतृत्व में टीम तत्काल मौके पर पहुंची और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया।
सीवर लाइन की सफाई और नई पाइप लाइन का काम जारी
सीवर लाइन की मरम्मत से पहले उसे खाली करने के लिए पंप सेट और डिस्पोजल मोटर लगाई गईं। रात में ही पानी की निकासी कर दी गई, जिसके बाद बुधवार सुबह जेसीबी मशीनों की मदद से सड़क की खुदाई शुरू कर दी गई। पुरानी लाइन में बार-बार खराबी आने के कारण अब नई सीवर लाइन बिछाई जा रही है।
यातायात बाधित, पुलिस ने लगाए बैरिकेड
सड़क धंसने और मरम्मत कार्य के कारण सड़क को वन-वे कर दिया गया है, जिससे जाम की स्थिति बनी हुई है। संभावित हादसे को टालने के लिए नगर निगम ने प्रभावित क्षेत्र को चारों ओर से बैरिकेड कर बंद कर दिया है। यातायात पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद रही और लगातार लोगों को वैकल्पिक मार्गों से जाने की सलाह दी जा रही है।
जलकल विभाग का बयान
जलकल विभाग के एक्सईएन सिद्धार्थ कुमार ने बताया, “पुरानी सीवर लाइन कई बार मरम्मत के बावजूद सही नहीं हो रही थी। इसीलिए अब उसे पूरी तरह से हटाकर नई लाइन बिछाई जा रही है। जल्द ही कार्य पूरा कर सड़क को सामान्य कर दिया जाएगा।”