scriptपुलिस खेल महाकुंभ में बरेली जोन का दबदबा, महिला पुलिसकर्मियों ने रचा स्वर्णिम इतिहास, एडीजी ने किया सम्मानित | Bareilly zone dominated the Police Sports Maha Kumbh, women police personnel created golden history, ADG honoured them | Patrika News
बरेली

पुलिस खेल महाकुंभ में बरेली जोन का दबदबा, महिला पुलिसकर्मियों ने रचा स्वर्णिम इतिहास, एडीजी ने किया सम्मानित

मेरठ में आयोजित द्वितीय उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक पावर लिफ्टिंग, भारोत्तोलन एवं योगा प्रतियोगिता-2025 में बरेली जोन की महिला टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए विजेता वैजयंती शील्ड पर अपना परचम लहरा दिया। चार दिवसीय इस प्रतियोगिता का आयोजन 28 अप्रैल से 1 मई 2025 तक जनपद मेरठ में हुआ

बरेलीMay 09, 2025 / 06:40 pm

Avanish Pandey

बरेली। मेरठ में आयोजित द्वितीय उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक पावर लिफ्टिंग, भारोत्तोलन एवं योगा प्रतियोगिता-2025 में बरेली जोन की महिला टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए विजेता वैजयंती शील्ड पर अपना परचम लहरा दिया। चार दिवसीय इस प्रतियोगिता का आयोजन 28 अप्रैल से 1 मई 2025 तक जनपद मेरठ में हुआ, जिसमें प्रदेश की 14 टीमों के लगभग 750 पुलिसकर्मियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में बरेली जोन की टीम का नेतृत्व दरोगा मधु कश्यप ने किया। पुरुष पावर लिफ्टिंग टीम के कोच हेड कांस्टेबल तारिक और अजय कुमार रहे, जबकि योगा टीम के कोच की जिम्मेदारी हेड कांस्टेब नईम अहमद को सौंपी गई थी। महिला टीम की प्रशिक्षक दरोगा मधु कश्यप रहीं।

शानदार प्रदर्शन, हर क्षेत्र में चमका बरेली जोन

बरेली जोन की महिला टीम ने पावर लिफ्टिंग एवं भारोत्तोलन दोनों श्रेणियों में अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए विजेता वैजयंती शील्ड पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता में महिला सिपाही रजनी (जनपद बिजनौर) ने पावर लिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीतकर सबको गौरवान्वित किया। उन्होंने इससे पूर्व वर्ष 2024-25 में छत्तीसगढ़ के भिलाई में आयोजित प्रथम ऑल इंडिया पुलिस भारोत्तोलन क्लस्टर चैम्पियनशिप में रजत पदक भी हासिल किया था। हेड कांस्टेबल नईम अहमद, जो इस प्रतियोगिता में कोच के रूप में शामिल हुए, ने हाल ही में कर्नाटका के मंगलोर में आयोजित प्रथम दक्षिण एशियाई मास्टर्स एथलेटिक्स ओपन चैम्पियनशिप-2025 में 400 मीटर बाधा दौड़ में कांस्य पदक भी प्राप्त किया था।

बरेली जोन के विजेता खिलाड़ी

दरोगा मधु कश्यप (मुरादाबाद) – योगा – सिल्वर
हेड कांस्टेबल रमा यादव (मुरादाबाद) – योगा – सिल्वर
महिला सिपाही आशा (मुरादाबाद) – भारोत्तोलन – गोल्ड
महिला सिपाही उर्वशी (पीलीभीत) – पावर लिफ्टिंग – गोल्ड
महिला सिपाही रजनी (बिजनौर) – पावर लिफ्टिंग – गोल्ड
हेड कांस्टेबल कविता शर्मा (बदायूं) – भारोत्तोलन – गोल्ड
महिला सिपाही मीनाक्षी (पीलीभीत) – योगा – ब्रॉन्ज
महिला सिपाही आरती (बरेली) – भारोत्तोलन – सिल्वर
महिला सिपाही रंजना (बरेली) – भारोत्तोलन – ब्रॉन्ज
सिपाही अमन सिंह (शाहजहांपुर) – योगा – ब्रॉन्ज
सिपाही हरीश (बिजनौर) – पावर लिफ्टिंग – ब्रॉन्ज
सिपाही कमल सिंह (बरेली) – योगा – ब्रॉन्ज
हेड कांस्टेबल सतेन्द्र (बरेली) – योगा – ब्रॉन्ज
सिपाही अजीत (बिजनौर) – पावर लिफ्टिंग – ब्रॉन्ज
आरक्षी संजीव (शाहजहांपुर) – योगा – सिल्वर

एडीजी ने पुलिसकर्मियों को दी बधाई

बरेली जोन की इस शानदार सफलता पर एडीजी जोन रमित शर्मा ने समस्त प्रतिभागियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि बरेली जोन की टीम ने अनुशासन, समर्पण और परिश्रम का परिचय देते हुए न केवल पदक जीते हैं, बल्कि उत्तर प्रदेश पुलिस का मान भी बढ़ाया है।

Hindi News / Bareilly / पुलिस खेल महाकुंभ में बरेली जोन का दबदबा, महिला पुलिसकर्मियों ने रचा स्वर्णिम इतिहास, एडीजी ने किया सम्मानित

ट्रेंडिंग वीडियो