इन कॉलोनाइजरों पर हुई कार्रवाई
बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया कि गुरुवार को प्रवर्तन टीम ने संजीव पटेल थाना कैंट क्षेत्र में लगभग 4000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के सीसी सड़क का निर्माण कर प्लाटिंग कर अवैध कालोनी का निर्माण व विकास कार्य कराया जा रहा था। इसी तरह कैंट थाना क्षेत्र में ओम प्रकाश, लक्ष्मी नारायण लगभग 10 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल, देवानंद, वीरेंद्र पाल आदि द्वारा लगभग 12 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल, वीरेंद्र पाल आदि ने लगभग 4 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल और जुए की पुलिया के पास लगभग 4000 वर्गमीटर, लक्ष्मी नारायण ने भी 4000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल और इन्हीं द्वारा थाना सुभाषनगर में लगभग 4000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल, हरी शंकर आदि द्वारा थाना सुभाषनगर में लगभग 7000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के सड़क, नाली, प्लाटिंग, बिजली का पोल आदि लगा कर अवैध कालोनी में लोगों को प्लाट बचने की तैयारी थी।
लगातार जारी है बीडीए की ओर से अभियान
कैंट और सुभाषनगर क्षेत्र में बुधवार को भी अवैध तरीके से विकसित की जा रही सात कॉलोनियों पर कार्रवाई की गई थी। बीडीए ने बुलडोजर से अवैध निर्माण का ध्वस्त कराया। इसी तरह 31 दिसंबर को बदायूं रोड की पांच अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चला था। यहां भी अवैध निर्माण कराया जा रहा था। मंगलवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।