चार नवंबर की रात को हुई थी घटना
वार्ड नंबर सात, रिछा की निवासी नफीसा बेगम, जो मरहूम मोहम्मद मीकाईल की पत्नी हैं, ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 4 नवंबर 2024 की रात लगभग 10 बजे कुछ लोग उनके घर के बाहर आकर उनके बेटे परवेज आलम को आवाज देने लगे। जब दरवाजा खोला गया, तो चार युवक जबरन घर में घुस आए और उनके बेटे परवेज पर हमला कर दिया।
इन चार लोगों पर लगे हैं आरोप
घटना में जिन चार लोगों को नामजद किया गया है, वे हैं: मोहम्मद आरिफ (निवासी वार्ड 14), अध्यक्ष, राइस मिलर्स ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन, रिछा आतिफ तनवीर (निवासी वार्ड 6), पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन मरहूम बाबू तनवीर अहमद के पुत्र तय्यब उर्फ नवाब (निवासी वार्ड 3) अब्दुल कासिम उर्फ बब्लू (निवासी वार्ड 6) पीड़िता के अनुसार, आरोपियों ने बीच-बचाव करने पर उन्हें भी गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।
पांच महीने बाद दर्ज हुई एफआईआर
घटना के काफी समय बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो पीड़िता ने दोबारा थाने में संपर्क किया, जिसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है।
आरोपों को बताया गया बेबुनियाद
उधर, इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए राइस मिलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ ने सभी आरोपों को निराधार करार दिया। उनका कहना है कि यह उनके और पूर्व चेयरमैन के परिवार की छवि को खराब करने की साजिश है। उन्होंने कहा कि पुलिस जांच में सच्चाई सामने आ जाएगी।