प्रेम प्रसंग का विरोध करने पर किया हमला
पीड़िता ने बताया कि उसकी बेटी का पड़ोस में रहने वाले युवक से पिछले तीन साल से प्रेम संबंध चल रहा था। कई बार समझाने और विरोध करने के बावजूद दोनों अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। महिला ने बेटी से कहा था कि अगर वह युवक के साथ रहना चाहती है, तो उससे शादी कर ले। लेकिन युवक शादी के लिए तैयार नहीं था। शुक्रवार सुबह पड़ोस का युवक घर के बाहर गाली-गलौज कर रहा था। जब महिला ने इसका विरोध किया, तो युवक ने घर में घुसकर लोहे की रॉड से उस पर हमला कर दिया। उसके एक हाथ में चाकू भी था। हमले में महिला के सिर पर गंभीर चोटें आईं।
महिला की तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरु
घटना के बाद महिला ने कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इलाके में भी सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोग घटना की निंदा कर रहे हैं और आरोपी युवक पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।