scriptकुत्तों और बंदरों के बीच गैंगवार, एक बंदर की मौत | dog | Patrika News
बरेली

कुत्तों और बंदरों के बीच गैंगवार, एक बंदर की मौत

शहर के पॉश इलाका रामपुर गार्डन में मंगलवार की देर शाम को एक बंदर दीवार फांदने के चक्कर में सड़क पर आ गिरा, जिस पर आवारा कुत्तों का झुंड झपट पड़ा।

बरेलीDec 10, 2024 / 09:32 pm

Avanish Pandey

बरेली। शहर के पॉश इलाका रामपुर गार्डन में मंगलवार की देर शाम को एक बंदर दीवार फांदने के चक्कर में सड़क पर आ गिरा, जिस पर आवारा कुत्तों का झुंड झपट पड़ा। कुत्तों ने बंदर पर हमला कर दिया। बंदर को कुछ लोग बचाने के लिए आए लेकिन आवारा कुत्तों के झुंड देखकर वो डर गए।

पार्षद राजेश अग्रवाल ने निगम अफसरों से की शिकायत

पार्षद राजेश अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार की देर शाम को रामपुर गार्डन स्थित डा. अशोक किरन वाले मार्ग पर आवारा कुत्तों के झुंड ने एक बंदर पर हमला बोल दिया। उसको पूरी तरह से नोंच कर मार डाला। डा. सुमित अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी। हमने तुरंत नगर निगम अधिकारियों को घटना के बारे में फोन से जानकारी दे दी। वार्ड में आवारा कुत्तों से लेकर बंदरों का झुंड बहुत बढ़ गया है। क्षेत्र के लोग कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन न तो बंदर पकड़े जा रहे और न ही आवारा कुत्तों को पकड़ने का काम हो रहा है।

नगर निगम का दावा, पकड़े जा रहे कुत्ते

नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि कुत्तों और बंदरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। कई क्षेत्रों से कुत्ता और बंदर को पकड़ा गया। जल्द की शहर के और इलाकों में अभियान चलाकर इनको पकड़ने का कार्य किया जाएगा।

Hindi News / Bareilly / कुत्तों और बंदरों के बीच गैंगवार, एक बंदर की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो