इस दौरान एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा, एसपी उत्तरी मुकेश मिश्रा और एसपी ट्रैफिक अकमल खां भी मौजूद रहे। डॉ. राकेश कुमार सिंह के 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त होने के बाद बरेली रेंज का चार्ज अस्थायी रूप से एसएसपी अनुराग आर्य को सौंपा गया था। पांच दिन बाद शासन ने सहारनपुर रेंज के डीआईजी अजय कुमार साहनी को बरेली रेंज का नया आईजी नियुक्त किया।
अजय कुमार साहनी 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और उन्हें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में जाना जाता है। एक प्रतिष्ठित मैगजीन के सर्वे में उन्हें देश के शीर्ष 50 आईपीएस अधिकारियों में शामिल किया गया है। उनकी तैनाती को लेकर बरेली रेंज के चारों जिलों—बरेली, पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर—में अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
पीआरओ संजय कुमार सिंह के मुताबिक, नए आईजी के आने से कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।