scriptघर में घुसकर महिला से चाकू के दम पर छेड़छाड़, विरोध करने पर जिंदा जलाने की धमकी, एफआईआर दर्ज | Patrika News
बरेली

घर में घुसकर महिला से चाकू के दम पर छेड़छाड़, विरोध करने पर जिंदा जलाने की धमकी, एफआईआर दर्ज

बारादरी क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने मोहल्ले के युवक पर जबरन कमरे में घुसकर छेड़छाड़ करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि वह अपनी दो नाबालिग बेटियों के साथ किराए के मकान में रहती है।

बरेलीApr 13, 2025 / 02:31 pm

Avanish Pandey

बरेली। बारादरी क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने मोहल्ले के युवक पर जबरन कमरे में घुसकर छेड़छाड़ करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि वह अपनी दो नाबालिग बेटियों के साथ किराए के मकान में रहती है। आईजी के आदेश पर इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

आरोपी की शिकायत करने पर पत्नी ने की गाली-गलौज

पीड़ित महिला के मुताबिक 18 मार्च की रात करीब 9 बजे मोहम्मद शाहिद पुत्र शफीक घर में चाकू लेकर घुस आया और अकेली पाकर अश्लील हरकतें करने लगा। उसने चाकू की नोक पर जबरदस्ती की कोशिश की। किसी तरह जान बचाकर महिला बाहर भागी और 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। इसके बाद जब पीड़िता ने मोहम्मद शाहिद की पत्नी शहरबानो, बेटा अदनान, शारिया पत्नी साजिद, साजिद पुत्र दुख्तर और शादनान से शिकायत की तो उल्टा उसे गालियां दी गईं और धमकी दी गई कि अगर किसी को कुछ बताया तो मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला देंगे।

पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, आईजी से शिकायत

महिला का आरोप है कि शहरबानो और शारिया ने उसके पति शादमान से उसे तलाक देने और दूसरी शादी करने की बात कही। इसके बाद शादमान ने भी उसके साथ मारपीट की और बच्चों के साथ घर से निकाल दिया। पीड़ित महिला ने इस पूरी घटना की शिकायत बारादरी पुलिस से की, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। उसके बाद पीड़िता ने आईजी डॉ. राकेश सिंह से मामले की शिकायत की, आईजी के आदेश पर बारादरी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

Hindi News / Bareilly / घर में घुसकर महिला से चाकू के दम पर छेड़छाड़, विरोध करने पर जिंदा जलाने की धमकी, एफआईआर दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो