scriptजमीन का फर्जी सौदा, 8.25 लाख लेकर मुकरा आरोपी, एसएसपी ने कराई एफआईआर | Patrika News
बरेली

जमीन का फर्जी सौदा, 8.25 लाख लेकर मुकरा आरोपी, एसएसपी ने कराई एफआईआर

सुभाषनगर क्षेत्र के एक व्यक्ति से जमीन का सौदा कर लाखों की रकम हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि रजिस्टर्ड एग्रीमेंट के बावजूद न तो बैनामा किया गया और न ही एडवांस दिए गए रुपये लौटाए गए। एसएसपी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

बरेलीMay 08, 2025 / 07:47 pm

Avanish Pandey

बरेली। सुभाषनगर क्षेत्र के एक व्यक्ति से जमीन का सौदा कर लाखों की रकम हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि रजिस्टर्ड एग्रीमेंट के बावजूद न तो बैनामा किया गया और न ही एडवांस दिए गए रुपये लौटाए गए। एसएसपी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

रुपये लेने के बाद भी नहीं कराया बैनामा

सुभाषनगर के 48 सनईया धनसिंह निवासी राना सिंह ने बताया कि उसने बदायूं रोड के रामगंगा अस्पताल निवासी ओमेन्द्र सिंह चौहान पुत्र राम कुमार सिंह चौहान से 825 वर्गगज जमीन का सौदा 10.25 लाख में किया था। इस पर 8.25 लाख की रकम रजिस्टर्ड एग्रीमेंट के समय दी गई थी, जबकि 2 लाख की राशि बैनामा के समय देने का समझौता हुआ था। राना सिंह का आरोप है कि तय समय पर बैनामा कराने के लिए कहने पर ओमेन्द्र चौहान टालमटोल करने लगा। दबाव बनाने पर उसने स्पष्ट कह दिया कि न तो बैनामा किया जाएगा और न ही रुपये लौटाए जाएंगे।

रुपये वापस मांगने पर दी जान से मारने की धमकी

पीड़ित ने बताया कि बाद में पता चला कि जिस जमीन का सौदा किया गया था, उसका वास्तविक मालिक शफ्फन अली है। राना सिंह ने रुपये वापस मांगने की कोशिश की, तो ओमेन्द्र और शफ्फन अली ने गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। शफ्फन ने धमकी दी कि जमीन पर दोबारा आने की कोशिश की तो गोली मार दूंगा। एसएसपी के आदेश पर सुभाषनगर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Hindi News / Bareilly / जमीन का फर्जी सौदा, 8.25 लाख लेकर मुकरा आरोपी, एसएसपी ने कराई एफआईआर

ट्रेंडिंग वीडियो