मौके पर पहुंचे अधिवक्ताओं ने आरोपियों को दबोचा, एक फरार
सुभाषनगर निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता राजाराम सोलंकी बरेली कचहरी पर बैठते हैं। शुक्रवार को वह अपने चैम्बर पर बैठे थे। तभी शाम 4 बजे करीब बाइक सवार बदमाशों ने उनपर तमंचे से फायरिंग कर दी। गनिमत रही कि अधिवक्ता को गोली नहीं लगी। गोली की आवाज सुनकर अन्य वकील उनके चैंबर की ओर दौड़ पड़े। वकीलों ने चार आरोपियों को मौके से पकड़कर उनकी जमकर पिटाई कर दी, और एक आरोपी फरार हो गया। मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे एसपी सिटी मानुष पारीक और सीओ पंकज श्रीवास्तव ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, और उन्हे कोतवाली ले जाकर पूछताछ की जा रही है।
अधिवक्ता के क्लाइंट बताए जा रहे हैं आरोपी, कहासुनी होने पर किया हमला
अधिवक्ता राजाराम से मिलने कुछ लोग आए थे। अधिवक्ता के बेटे से आरोपियों की पुरानी रंजिश चल रही है। इसी को लेकर अधिवक्ता की आरोपियों से कहासुनी हुई। इसी दौरान एक शख्स ने अधिवक्ता पर फायरिंग कर दी। यह भी बताया जा रहा है कि यह लोग वकील के क्लाइंट थे। इस घटना से एक बार फिर कचहरी की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। घटना के बाद वकीलों में आक्रोश हैं। वकीलों ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
गोली चलने से कचहरी पर मची भगदड़
कचहरी पर दिनदहाड़े गोली चलने से हड़कंप मच गया। अधिवक्ता राजाराम और अन्य वकीलों के पास तारीख लेने आए लोग गोली की आवाज सुनकर भाग खड़े हुए। घटना की गंभीरता को देखते हुए आलाधिकारियों ने घटना स्थल का मुआयना किया और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है।