scriptरिटायर्ड फौजी और रेलवे कर्मचारी समेत चार से 3.74 लाख की ठगी, एफआईआर दर्ज, जाने मामला | Patrika News
बरेली

रिटायर्ड फौजी और रेलवे कर्मचारी समेत चार से 3.74 लाख की ठगी, एफआईआर दर्ज, जाने मामला

शहर में साइबर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें साइबर अपराधियों ने रिटायर्ड फौजी और रेलवे कर्मचारी समेत चार लोगों के खातों 3.74 लाख रुपये उड़ा लिए।

बरेलीApr 03, 2025 / 01:13 pm

Avanish Pandey

बरेली। शहर में साइबर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें साइबर अपराधियों ने रिटायर्ड फौजी और रेलवे कर्मचारी समेत चार लोगों के खातों 3.74 लाख रुपये उड़ा लिए। हालांकि कुछ राशि होल्ड कर दी गई है। चारों पीड़ितों ने इज्जतनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पहला और दूसरा मामला

इज्जतनगर की डिफेंस कॉलोनी निवासी रिटायर्ड फौजी सुजीत दत्ता ने बताया कि उनके पंजाब नेशनल बैंक खाते से साइबर ठगों ने 95 हजार रुपये उड़ा लिए। पीड़ित ने मामले की जानकारी होती ही साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर पूरा अमाउंट होल्ड करा लिया। इसके अलावा स्टेडियम रोड स्थित आशापुरम निवासी संजय कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके खाते से साइबर अपराधियों ने 60 हजार रुपये निकाल लिए। जिसके बाद उन्होंने साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद उनके 39 हजार रुपये होल्ड कराए गए।

तीसरा और चौथा मामला

हरियाणा के सोनीपत निवासी जयदीप इज्जतनगर रेलवे सुरक्षा वर्कशॉप में कार्यरत हैं। उन्होंने को दी शिकायत में बताया कि उनके साथ 95,616 की धोखाधड़ी हुई। उन्होंने तुरंत मामले की शिकायत साइबर पोर्टल पर दर्ज कराई। जिसके बाद उनके खाते में बचे 40,633 हजार रुपये होल्ड किए गए। इसी तरह इज्जतनगर के मुंशी नगर, फेज-2, निवासी पोपेंद्र सिंह सोंधी से 1,24,000 की साइबर धोखाधड़ी हुई। उनकी शिकायत के बाद 90,396 रुपये होल्ड किए जा सके।

पीड़ितों ने की कार्रवाई की मांग

सभी पीड़ितों ने इज्जतनगर पुलिस को तहरीर देकर साइबर अपराधियों पर एफआईआर दर्ज कराई है, और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। वहं साइबर क्राइम की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की जा रही है।

Hindi News / Bareilly / रिटायर्ड फौजी और रेलवे कर्मचारी समेत चार से 3.74 लाख की ठगी, एफआईआर दर्ज, जाने मामला

ट्रेंडिंग वीडियो