संजय नगर में खराब सड़क निर्माण पर एक्शन
नगर आयुक्त ने वार्ड-14 संजय नगर के मुख्य मार्ग—श्रेया चारात घर से पीएनबी बैंक, दुर्गा नगर होते हुए तुलाशेरपुर चौराहे तक आरसीसी रोड और इंटरलॉकिंग साइड पटरी निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़क पर कई जगह दरारें (क्रैक्स) मिलीं और फिनिशिंग भी बेहद खराब पाई गई।एनसीएपी कार्यों में भी लापरवाही उजागर
नगर आयुक्त ने रामपुर रोड पर डिवाइडर और विभिन्न स्थानों पर लगाए गए पौधों की भी समीक्षा की। पौधे सूखे मिले और कई स्थानों पर ग्रिल टूटी हुई पाई गई। जबकि इनकी देखरेख का जिम्मा भी राजीव ट्रेडर्स को सौंपा गया था। साफ तौर पर एजेंसी में मेंटेनेंस को लेकर लापरवाही सामने आई।अन्य वार्डों में भी मिली खामियां
इसके अलावा नगर आयुक्त ने वार्ड-47 किला छावनी में सीसी रोड व टाइल्स पटरी निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया, जहां गुणवत्ता को लेकर निर्देश दिए गए।एक्सईएन राजीव कुमार राठी को टाइल्स की गुणवत्ता की जांच कराने को कहा गया है।