scriptमंदिरों की सुरक्षा से लेकर गोकशी तक… एसएसपी ने अफसरों को किया अलर्ट, बोले- ड्रोन उड़ने की अफवाहों पर रखी जाए पैनी नजर | Patrika News
बरेली

मंदिरों की सुरक्षा से लेकर गोकशी तक… एसएसपी ने अफसरों को किया अलर्ट, बोले- ड्रोन उड़ने की अफवाहों पर रखी जाए पैनी नजर

सावन शिवरात्रि और कांवड़ यात्रा को लेकर बरेली पुलिस अलर्ट मोड पर है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसएसपी अनुराग आर्य ने बुधवार को जिले के सभी सीओ, इंस्पेक्टर और थानाध्यक्षों के साथ गूगल मीट के जरिए समीक्षा बैठक की। बैठक में पुलिस अधिकारियों को साफ निर्देश दिए गए कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं होगी।

बरेलीJul 23, 2025 / 02:36 pm

Avanish Pandey

पुलिस अफसरों के साथ गूगल मीट के जरिए समीक्षा बैठक करते एसएसपी (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। सावन शिवरात्रि और कांवड़ यात्रा को लेकर बरेली पुलिस अलर्ट मोड पर है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसएसपी अनुराग आर्य ने बुधवार को जिले के सभी सीओ, इंस्पेक्टर और थानाध्यक्षों के साथ गूगल मीट के जरिए समीक्षा बैठक की। बैठक में पुलिस अधिकारियों को साफ निर्देश दिए गए कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं होगी।
एसएसपी ने कहा कि बुधवार को शिवरात्रि के मौके पर मंदिरों में भारी भीड़ जुटेगी। ऐसे में सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के प्रमुख मंदिरों का दौरा करें और मौके पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखें। भीड़ के समय भगदड़ जैसी स्थिति न बने, इसके लिए मंदिरों की प्रबंधन समितियों के साथ मिलकर समन्वय किया जाए और फर्श से लेकर आने-जाने के रास्तों तक पूरे इंतजाम कर लिए जाएं।

महिला रिक्रूट्स को भी मिल रहा फील्ड का अनुभव

शहर के सभी थानों के साथ-साथ फरीदपुर और सिरौली थाने को पुलिस लाइन से महिला रिक्रूटों की एक-एक टोली दी गई है। ये रिक्रूट्स कांवड़ यात्रा और शिवरात्रि के दौरान फील्ड ड्यूटी करेंगी। इससे न सिर्फ उनकी ऑन-ग्राउंड ट्रेनिंग होगी, बल्कि महिला श्रद्धालुओं को भी राहत मिलेगी।

ड्रोन उड़ने की अफवाहों पर रखी जाएगी पैनी नजर

पिछले कुछ दिनों से ड्रोन उड़ने की अफवाहों ने माहौल को तनावपूर्ण बनाया है। इस पर लगाम कसने के लिए पुलिस को अपने क्षेत्र में लगातार गश्त करने और लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, 112 की टीमें भी अलर्ट मोड पर रहेंगी और किसी भी सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति स्पष्ट करेंगी।

जत्थों के लिए ट्रैफिक और सुरक्षा के विशेष इंतजाम

कांवड़ के जत्थों की संख्या ज्यादा होने के चलते ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी खास निर्देश जारी किए गए हैं। कांवड़ यात्रा में शामिल ट्रैक्टर-ट्रॉली, मोटरसाइकिल और अन्य वाहनों की रफ्तार नियंत्रित रखने के लिए संवेदनशील स्थानों पर बैरिकेडिंग और ड्रम लगाने को कहा गया है। साथ ही जत्थों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाने में किसी तरह की लापरवाही न हो, इस पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी।

गोकशी पर भी चलेगा शिकंजा

बैठक में गोकशी पर भी सख्त रुख अपनाया गया। एसएसपी ने सभी थानेदारों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र के चिन्हित गोकशों के ठिकानों पर दबिश दी जाए और उन्हें हर हाल में गिरफ्तार किया जाए। एसएसपी ने साफ कहा कि सावन में हर दिन पुलिस को हाई अलर्ट पर रहना है और हर छोटी-बड़ी जानकारी पर तुरंत एक्शन लेना है। लोगों की आस्था और सुरक्षा—दोनों से कोई समझौता नहीं होगा।

Hindi News / Bareilly / मंदिरों की सुरक्षा से लेकर गोकशी तक… एसएसपी ने अफसरों को किया अलर्ट, बोले- ड्रोन उड़ने की अफवाहों पर रखी जाए पैनी नजर

ट्रेंडिंग वीडियो