scriptआंगनबाड़ी केंद्र के रास्ते पर सरकारी जमीन पर किया कब्जा, प्रधान ने कराई रिपोर्ट दर्ज | Patrika News
बरेली

आंगनबाड़ी केंद्र के रास्ते पर सरकारी जमीन पर किया कब्जा, प्रधान ने कराई रिपोर्ट दर्ज

गांव तैय्यतपुर में आंगनबाड़ी केंद्र के लिए प्रस्तावित जमीन और जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन बिछाए जाने वाले रास्ते पर कब्जा करने वाले वीरपाल के खिलाफ प्रधान लक्ष्मी ने थाना बिथरी चैनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बरेलीDec 24, 2024 / 01:43 pm

Avanish Pandey

बरेली। गांव तैय्यतपुर में आंगनबाड़ी केंद्र के लिए प्रस्तावित जमीन और जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन बिछाए जाने वाले रास्ते पर कब्जा करने वाले वीरपाल के खिलाफ प्रधान लक्ष्मी ने थाना बिथरी चैनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पाइप लाइन बिछाने में बाधा डाल रहा आरोपी

एसडीएम सदर गोविंद मौर्य के निर्देश पर प्रधान लक्ष्मी ने थाने में शिकायत की कि गांव में गाटा संख्या 315 आबादी में दर्ज है। इसमें एक रास्ता मोर सिंह के घर के पास से शुरू होकर वीरपाल के घर के पास से होते हुए चंद्रपाल, अंकित आदि के घर वाले रास्ते में मिलता है। प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने के साथ रास्ते को कालीचरन के घर तक पहुंचाया गया है। इस रास्ते और जल जीवन मिशन की पाइप लाइन बिछाने में वीरपाल पुत्र छोटे लाल उर्फ शिव दयाल बाधा डाल रहा है।

आरोपी पर सख्त कार्रवाई करने की मांग

वीरपाल ने ही प्रस्तावित आंगनबाड़ी केंद्र की भूमि पर भी कब्जा किया है। प्रधान ने सरकारी कार्य में बाधा डालने, सरकारी भूमि पर कब्जा करने के आरोप में वीरपाल के विरुद्ध लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 में मुकदमा दर्ज कराने की गुहार की।

भूमि पर कब्जा करने वाले पर कार्रवाई के आदेश

सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त हो गया है। आधा दर्जन लोगों के खिलाफ बिथरी चैनपुर, इज्जतनगर, भोजीपुरा थानों में लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम में रिपोर्ट लिखाई जा चुकी हैं। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने जिले के सभी एसडीएम को सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Hindi News / Bareilly / आंगनबाड़ी केंद्र के रास्ते पर सरकारी जमीन पर किया कब्जा, प्रधान ने कराई रिपोर्ट दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो