लोगों ने होलिका में गन्ने व उपले, गुझिया, गुलाल आदि होलिका में अर्पित कर शुभ समृद्धि की कामना की। वहीं, शहर में कहीं-कहीं भोर में ही होलिका दहन किया गया। इसके बाद लोगों ने रंग-गुलाल से होली खेलना शुरू कर दिया। लोगों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।
पुलिस लाइन में जलाई गई होली
पुलिस लाइन में रात करीब 10 बजे होली जलाई गई। पुलिस अफसरों ने यहां परिवार संग विधि-विधान से पूजन किया। अधिकारियों ने होली गीतों पर डांस भी किया। यहां एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्र समेत तमाम अफसर मौजूद रहे। अफसरों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
शहर में सुरक्षा के कड़े इंतेजाम
सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी
होली पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। शहर से लेकर देहात तक अतिक्त सीसीटीवी लगाए गए हैं। एसएसपी के कैंप कार्यालय से जिले भर में नजर रखी जाएगी। इसके लिए जिले के नौ सर्किलों में क्षेत्राधिकारियों को ड्यूटी बांटी गई है, जिन्होंने अतिसंवेदनशील इलाकों को चिह्नित कर सूची विभाग को मुहैया कराई है। सूची के मुताबिक ही हर सर्किल में कैमरे दिए गए हैं।
22 थानों के 74 स्थानों पर लगे सीसीटीवी
होली के पर्व पर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही विवाद की स्थिति पर तुरंत कंट्रोल करने के लिए एसएसपी ने बड़ा कदम उठाया है। नौ सर्किल के 22 थानों के 74 एरिया में सीसीटीवी कैमरों को लगाया गया है। एसएसपी अनुराग आर्य ने निर्देश सभी क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि कड़ी निगरानी के बीच सौहार्द के साथ जुमा और होली के पर्व का समापन हो। क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी के लिए एसएसपी ने कैंप कार्यालय में ही कंट्रोल रूम बनाया है, जिससे हर मूवमेंट पर नजर रखी जा सके। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जा रही है।
इन इलाकों में पुलिस की कड़ी नजर
लगाए गए सीसीटीवी कैमरों से रजा चौक, मीरा की पेठ, बानखाना, चक और गंगापुर इलाके में विशेष तौर पर निगरानी की जाएगी। एसएसपी कार्यालय से जारी हुई सूची के तहत क्षेत्राधिकारी प्रथम के तीन थानों में 25, क्षेत्राधिकारी द्वितीय के दो थानों आठ, क्षेत्राधिकारी तृतीय के 11, क्षेत्राधिकारी हाइवे के दो थानों में तीन, क्षेत्राधिकारी आंवला के दो थानों में चार, क्षेत्राधिकारी मीरगंज के तीन थानों में तीन, क्षेत्राधिकारी फरीदपुर के तीन थानों में चार, क्षेत्राधिकारी नवाबगंज के तीन थानों में 11 और क्षेत्राधिकारी बहेड़ी के दो थानों में चार एरिया में सीसीटीवी लगे हैं।