scriptबरेली में आधी रात को घर में घुसकर बुजुर्ग पर जानलेवा हमला, जिला अस्पताल में भर्ती, जाने | Patrika News
बरेली

बरेली में आधी रात को घर में घुसकर बुजुर्ग पर जानलेवा हमला, जिला अस्पताल में भर्ती, जाने

जिले में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। सोमवार रात सीबीगंज के पसतौर इलाके में दो बदमाशों ने एक घर में घुसकर 55 वर्षीय बुजुर्ग पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित लीलाधर को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें पहले जिला अस्पताल और फिर एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया।

बरेलीFeb 18, 2025 / 12:15 pm

Avanish Pandey

बरेली। जिले में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। सोमवार रात सीबीगंज के पसतौर इलाके में दो बदमाशों ने एक घर में घुसकर 55 वर्षीय बुजुर्ग पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित लीलाधर को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें पहले जिला अस्पताल और फिर एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया।

रात 2 बजे घर में घुसे बदमाश

लीलाधर के अनुसार, देर रात करीब 2 बजे जब वह अपने घर में सो रहे थे, तभी दो नकाबपोश बदमाश अंदर घुस आए। एक बदमाश के पास तमंचा था, जबकि दूसरे के पास चाकू। बदमाशों की आहट से लीलाधर की नींद खुल गई। लीलाधर ने हिम्मत दिखाते हुए तमंचा लिए बदमाश को पकड़ लिया। तभी दूसरे बदमाश ने पेट, पीठ और हाथ पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गए।

लूटपाट की थी साजिश, विरोध पर किया हमला

लीलाधर का कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है, इसलिए यह हमला लूटपाट की मंशा से किया गया होगा। उन्होंने शोर मचाया, जिससे बदमाश भागने पर मजबूर हो गए।लीलाधर ने तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत में उन्हें निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पुलिस कर रही मामले की जांच

सीओ सिटी सेकेंड संदीप सिंह का कहना है कि पीड़ित की हालत अब खतरे से बाहर है। सीबीगंज पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और बदमाशों की तलाश जारी है। बरेली में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से स्थानीय लोग डरे हुए हैं। प्रशासन अब बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रहा है।

Hindi News / Bareilly / बरेली में आधी रात को घर में घुसकर बुजुर्ग पर जानलेवा हमला, जिला अस्पताल में भर्ती, जाने

ट्रेंडिंग वीडियो