scriptदिनदहाड़े महिलाओं से लाखों के जेवर ठग ले गए शातिर, पुलिस पर लापरवाही के आरोप, काफी भटकने के बाद लिखी रिपोर्ट | In broad daylight, the thugs stole jewellery worth lakhs from women, police accused of negligence, | Patrika News
बरेली

दिनदहाड़े महिलाओं से लाखों के जेवर ठग ले गए शातिर, पुलिस पर लापरवाही के आरोप, काफी भटकने के बाद लिखी रिपोर्ट

किला थाना क्षेत्र में बुधवार को दिनदहाड़े ठगों ने दो महिलाओं को झांसे में लेकर उनके लाखों रुपये के जेवर उतरवा लिए और फरार हो गए। पीड़ित महिलाओं ने किला थाने पहुंचकर शिकायत की तो पुलिस ने कार्रवाई के बजाय उन्हें कोतवाली भेज दिया गया।

बरेलीMay 09, 2025 / 09:51 pm

Avanish Pandey

बरेली। किला थाना क्षेत्र में बुधवार को दिनदहाड़े ठगों ने दो महिलाओं को झांसे में लेकर उनके लाखों रुपये के जेवर उतरवा लिए और फरार हो गए। पीड़ित महिलाओं ने किला थाने पहुंचकर शिकायत की तो पुलिस ने कार्रवाई के बजाय उन्हें कोतवाली भेज दिया गया। पीड़िता ने कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

साथी को रोडवेज छोड़ने का बहाना बनाकर हुए गायब

किला छावनी निवासी राजकुमारी पत्नी जीवनलाल अपनी देवरानी धर्मबती पत्नी धनीराम के साथ किला फाटक बाजार में खरीदारी करने गई थीं। बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे पुल के नीचे दो युवकों ने उन्हें रोका। उनमें से एक ने राजकुमारी से रोडवेज बस अड्डे का रास्ता पूछा। मना करने पर वह आगे बढ़ गया। इसी बीच दूसरा युवक उन्हें बातों में उलझाकर तिलक इंटर कॉलेज वाली गली में ले गया। पीड़िता के अनुसार युवक ने खुद को किसी जरूरतमंद के रूप में दर्शाते हुए बहला-फुसलाकर दोनों महिलाओं के कानों से सोने के कुंडल, बालियां, और पेंडेंट उतरवा लिए। इसके बाद उसने अपने साथी को ‘रोडवेज छोड़ने’ का बहाना बनाकर मौके से रफूचक्कर हो गया।

पुलिस पर कार्रवाई न करने का भी आरोप

राजकुमारी ने बताया कि उन्होंने तत्काल किला थाने पहुंचकर मामले की सूचना दी और अपने मोबाइल में रिकॉर्ड की गई वीडियो क्लिप को सीडी में डालकर पुलिस को सौंपी। बावजूद इसके उन्हें कार्रवाई के लिए कोतवाली भेज दिया गया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि शिकायत के बावजूद अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। अब कोतवाली पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। आसपास में लगे सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके।

Hindi News / Bareilly / दिनदहाड़े महिलाओं से लाखों के जेवर ठग ले गए शातिर, पुलिस पर लापरवाही के आरोप, काफी भटकने के बाद लिखी रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो