नगर निगम के वार्ड इंद्रा नगर से कई बार पार्षद रह चुके सतीश चंद्र मम्मा ने प्रेमनगर थाने में दी तहरीर में बताया कि उन्होंने मंजीत कौर से वह मकान 10 मई 2019 को राजेन्द्र नगर स्थित मकान नंबर बी-9 को 48 लाख रुपये में खरीदा था। यह रकम पूरी तरह अदा की जा चुकी है और 5 फरवरी 2022 को उनके पक्ष में विक्रय विलेख भी हो चुका है। आवास विकास परिषद, नगर निगम और विद्युत विभाग में भी मकान उनके नाम दर्ज है।
किराए पर रहने की अनुमति मांगी, फिर बदल गई मंजीत की मंशा
पार्षद सतीश चंद्र ने बताया कि सौदा होने के बाद मंजीत ने कुछ समय के लिए मकान में 15,000 रुपये मासिक लाइसेंस फीस पर रहने की अनुमति मांगी, जिसे उन्होंने मान लिया। लेकिन कुछ महीनों बाद मंजीत ने मकान खाली करने से इनकार कर दिया और अब 72 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग कर रही है। पार्षद के मुताबिक जब उन्होंने मकान खाली करने की बात की तो मंजीत ने उनके खिलाफ मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की, जो जांच में फर्जी पाई गई। इसके बाद 156(3) के तहत केस दायर किया गया, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया। अब मंजीत ने एक अन्य शिकायत न्यायालय में दाखिल की है, जिसकी कोई तामील उन्हें अभी तक नहीं मिली है।
सैक्स रैकेट में पकड़े जाने के बाद विवाद और गहराया
पुलिस के मुताबिक 6 जून की रात सीओ प्रथम आशुतोष शिवम के नेतृत्व में प्रेमनगर पुलिस ने राजेन्द्र नगर स्थित मकान बी-9 में छापेमारी की थी। वहां से मंजीत कौर के साथ नवाबगंज निवासी सोहेल, बानखाना निवासी सुमित सागर और एक युवती को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद मंजीत को जेल भेजा गया था। सतीश चंद्र ने बताया कि वर्तमान में मंजीत की गैरमौजूदगी में मकान में मनदीप कौर, राजविंदर कौर और जसविंदर कौर सहित अन्य लोग अवैध रूप से रह रहे हैं। उन्हें आशंका है कि ये लोग मकान किसी अन्य को न सौंप दें या अवैध रूप से कब्जा न कर लें।
मकान कुर्क कराने के लिए कोर्ट में मामला दर्ज
मकान पर दोबारा कब्जा पाने और विवाद से निजात के लिए सतीश चंद्र ने सिविल जज (वरिष्ठ प्रभाग) की अदालत में केस दायर किया है। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। पार्षद सतीश चंद्र ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि वह उनके साथ हो रहे मानसिक, सामाजिक और आर्थिक उत्पीड़न को संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से मकान को कुर्क किया जाए और मंजीत सहित अन्य लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। पार्षद मम्मा और एक महिला के बीच का यह विवाद अब शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।