scriptबरेली पुलिस और एसओजी की बड़ी कार्रवाई: चार बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक के लगी गोली | Patrika News
बरेली

बरेली पुलिस और एसओजी की बड़ी कार्रवाई: चार बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक के लगी गोली

मीरगंज पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश नेशनल हाईवे के किनारे स्थित एक परित्यक्त ईंट-भट्टे में बड़ी लूट की योजना बना रहे हैं। इनके पास अवैध हथियार और चोरी का माल भी मौजूद है। इस सूचना पर मीरगंज थाने की टीम और एसओजी की टीम ने क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया।

बरेलीApr 18, 2025 / 12:48 pm

Avanish Pandey

बरेली। मीरगंज पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार देर रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी। चोरी की योजना बना रहे चार आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक आरोपी असरुद्दीन के पैर में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया।

बंद भट्टे में बना रहे थे लूट की योजना

मीरगंज पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश नेशनल हाईवे के किनारे स्थित एक परित्यक्त ईंट-भट्टे में बड़ी लूट की योजना बना रहे हैं। इनके पास अवैध हथियार और चोरी का माल भी मौजूद है। इस सूचना पर मीरगंज थाने की टीम और एसओजी की टीम ने क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया। पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। मुठभेड़ में एक बदमाश असरुद्दीन को पैर में गोली लगी, जिसके बाद चारों आरोपियों को दबोच लिया गया।

नौ महीने पुरानी सर्राफा चोरी का भी खुलासा

पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया कि लगभग 9 महीने पहले उन्होंने ग्राम सिधौली में एक सर्राफा दुकान से सोने-चांदी के आभूषण और नकदी की चोरी की थी। उन्होंने यह वारदात निसार, चिरागुद्दीन, रियाजुद्दीन उर्फ भूरा और दिलशाद के साथ मिलकर अंजाम दी थी। चोरी का सामान उन्होंने हमजा ज्वेलर्स और मुकीम सुनार को बेचा था, जिनकी दुकानें बारादरी थाना क्षेत्र के जोगीनवादा और पशुपति विहार कॉलोनी में स्थित हैं।

भारी मात्रा में सामान बरामद

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 14,210 नकद, 1 किलो 79 ग्राम चांदी, 20 ग्राम सोना, एक अवैध तमंचा, एक महिंद्रा कार, दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

ये आरोपी गिरफ्तार

टीम ने मुठभेड़ में फतेहगंज पूर्वी के नगरिया कला निवासी असरुद्दीन, सुभाषनगर अंगूरी टांडा निवासी रुखसत उर्फ बिहारी, फतेहगंज पूर्वी के नगरिया कला निवासी कादिर, फतेहगंज पूर्वी के चठिया चटनपुर निवासी हरिओम को गिरफ्तार किया है। इन चारों बदमाशों पर बरेली और शाहजहांपुर के कई थानों में लूट, चोरी और नकबजनी जैसे गंभीर अपराधों के दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

Hindi News / Bareilly / बरेली पुलिस और एसओजी की बड़ी कार्रवाई: चार बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक के लगी गोली

ट्रेंडिंग वीडियो