scriptअर्चना एक्सप्रेस, बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस और राज्यरानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद्द, जाने किनके समय में बदलाव | Patrika News
बरेली

अर्चना एक्सप्रेस, बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस और राज्यरानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद्द, जाने किनके समय में बदलाव

उत्तर रेलवे ने बालामऊ रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का संचालन शनिवार से अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है। इन ट्रेनों में अर्चना एक्सप्रेस, बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस और राज्यरानी एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं।

बरेलीFeb 15, 2025 / 10:26 am

Avanish Pandey

बरेली। उत्तर रेलवे ने बालामऊ रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का संचालन शनिवार से अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है। इन ट्रेनों में अर्चना एक्सप्रेस, बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस और राज्यरानी एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं।

इन ट्रेनों का संचालन रहेगा प्रभावित

मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता के अनुसार, निम्नलिखित ट्रेनें निर्धारित तिथियों पर रद्द रहेंगी:

22454 राज्यरानी एक्सप्रेस (मेरठ-लखनऊ) – 15 से 19 फरवरी तक
14236 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस – 15 से 19 फरवरी तक

15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस (नई दिल्ली-वाराणसी) – 15 से 19 फरवरी तक

13258 आनंद विहार-दानापुर एक्सप्रेस – 15 से 19 फरवरी तक

15623 भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस – 18 फरवरी को रद्द
12355/12356 अर्चना एक्सप्रेस – 15 और 16 फरवरी को रद्द

13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस – 18 फरवरी तक पहले से ही रद्द

13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस – 17 फरवरी से रद्द

12232 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस – 15 से 18 फरवरी तक रद्द
14208 पद्मावत एक्सप्रेस – 15 से 19 फरवरी तक रद्द

14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस – 15 और 18 फरवरी को रद्द

कुछ ट्रेनों के समय में होगा बदलाव

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर के सीनियर डीसीएम संजीव शर्मा ने बताया कि कुछ ट्रेनों के समय में भी परिवर्तन किया गया है:
15073 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस – 18 फरवरी को सिंगरौली स्टेशन से 180 मिनट देरी से चलेगी।

15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस – 14 से 17 फरवरी तक शक्तिनगर स्टेशन से 180 मिनट देरी से चलाई जाएगी।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले ट्रेन शेड्यूल की पुष्टि कर लें ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।

Hindi News / Bareilly / अर्चना एक्सप्रेस, बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस और राज्यरानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद्द, जाने किनके समय में बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो