script‘मुख्यमंत्री को अपनी भाषा का ध्यान रखना चाहिए’, योगी के कटाक्ष पर नेता प्रतिपक्ष का पलटवार | The Chief Minister should be careful about his language | Patrika News
लखनऊ

‘मुख्यमंत्री को अपनी भाषा का ध्यान रखना चाहिए’, योगी के कटाक्ष पर नेता प्रतिपक्ष का पलटवार

UP News: उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा समाजवादी पार्टी पर किए गए तंज पर पलटवार किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को संसदीय भाषा का प्रयोग करने की नसीहत दी है।

लखनऊFeb 21, 2025 / 06:24 pm

Aman Pandey

Mata Prasad Pandey

Mata Prasad Pandey

UP News: सीएम योगी ने विधानसभा में समाजवादी पार्टी के सदस्यों पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि वे जिस थाली में खाते हैं, उसमें ही छेद करते हैं। माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री को अपनी भाषा का ध्यान रखना चाहिए। उन्हें सदन में संसदीय भाषा का प्रयोग करना चाहिए, क्योंकि “वह असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं”।

संबंधित खबरें

हम कोई गलत काम नहीं करते: माता प्रसाद पांडेय

पांडेय ने कहा, “हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सम्मान करते हैं, क्योंकि वह प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। लेकिन हम यह मानते हैं कि नेताओं को अपनी भाषा की मर्यादा बनाए रखनी चाहिए। समाजवादी पार्टी निष्ठावान पार्टी है। हम कभी अपनी पार्टी या उसके कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोई गलत काम नहीं करते।”
यह भी पढ़ें

सफर करने वालों को तोहफा, मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा हरिद्वार और वाराणसी

संभल मामले में दाऊद इब्राहिम के कनेक्शन को लेकर आईएएनएस के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह मामला कोर्ट में है और कोर्ट ही इस पर फैसला करेगा।

‘समाजवादी जिस थाली में खाते हैं, उसी में ही छेद करते हैं’

बता दें कि बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष को संबोधित करते हुए कहा था, “आपके विरोध का मैं उपहास नहीं उड़ाता, क्योंकि आपकी आदत मुझे मालूम है। आज के समाजवादियों के बारे में मान्यता है कि जिस थाली में खाते हैं, उसमें ही छेद करते हैं।”

Hindi News / Lucknow / ‘मुख्यमंत्री को अपनी भाषा का ध्यान रखना चाहिए’, योगी के कटाक्ष पर नेता प्रतिपक्ष का पलटवार

ट्रेंडिंग वीडियो