पुलिस ने मृतक के भाई अशोक सिंह की तहरीर पर रेखा और पिंटू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया। शुक्रवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
13 अप्रैल को फंदे से लटका मिला था शव
13 अप्रैल को केहर सिंह का शव उसके किराए के कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला था। दरवाजा अंदर से बंद था, जिससे शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा था। लेकिन मौके पर पहुंचे मृतक के भाई अशोक सिंह ने शक जताया और हत्या की आशंका जताई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और दूसरे दिन अंतिम संस्कार कर दिया गया।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने खोली साजिश की परतें
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट रूप से गला घोंटना बताया गया। इसके साथ ही शरीर से विसरा सुरक्षित किया गया ताकि यह स्पष्ट हो सके कि कहीं उसे जहर तो नहीं दिया गया था। इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी रेखा से दोबारा पूछताछ शुरू की। शुरुआत में रेखा टालमटोल करती रही लेकिन बाद में टूट गई और बताया कि उसने खाने में जहर मिलाया था। फिर प्रेमी पिंटू के साथ मिलकर गला घोंट दिया और आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पंखे से लटका दिया।
राजश्री मेडिकल कॉलेज के पास से हुई गिरफ्तारी
एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि आरोपी रेखा और पिंटू को राजश्री मेडिकल कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया गया। दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है। हत्या का यह मामला प्रेम संबंधों की वजह से उपजा और पुलिस की सूझबूझ से इसका पर्दाफाश हो सका।