इन अपराधों में वांटेड हैं इतने अभियुक्त
डकैती: 77नकबजनी: 652
लुटेरे: 403
चेन स्नेचर: 100
पशु चोर: 289
गोकशी के आरोपी: 479
थानों को टारगेट और जिम्मेदारी
एसएसपी ने जिले के सभी थानों को इन अपराधियों को पकड़ने का लक्ष्य दिया है। थानावार सूची तैयार की गई है, और सीओ को निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अभियान में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। सभी थानेदारों को एसएसपी ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि झूठ बोलने, प्रार्थना पत्रों का निस्तारण न करने, भ्रष्टाचार, जांच लंबित रखने के आरोप में माइनस मार्किंग की व्यवस्था की गई है। इन अंकों को एसओ और इंस्पेक्टर के प्रदर्शन में जोड़ा जायेगा। इसके बाद ही उनका मूल्यांकन होगा।बेहतर प्रदर्शन पर इनाम
एसएसपी ने बताया कि सब इंस्पेक्टर अच्छा प्रदर्शन करेंगे, उन्हें मासिक समीक्षा में जोड़ा जाएगा। अंक प्रणाली के तहत अच्छा प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को थाने का प्रभार देने में प्राथमिकता दी जाएगी।खराब प्रदर्शन करने वाले थानों के प्रभारियों की जिम्मेदारी पर पुनर्विचार किया जाएगा। यह विशेष अभियान 15 जनवरी 2025 तक चलेगा। सभी अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट और गैंग पंजीकरण के साथ गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा एसएसपी ने एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी मुकेश चंद्र मिश्रा के साथ ही थानेदारों को भी जोनल चेकिंग का आदेश दिया है। इंस्पेक्टर अपना थाना छोड़कर दूसरे थानों में जाकर चेकिंग कर एसएसपी को रिपोर्ट देंगे।