scriptयूपी के इस थाने से गायब हुई पिस्टल, कारतूस और मैगजीन; तत्कालीन हेड मोहर्रिर पर एफआईआर, SSP ने किया सस्पेंड | Patrika News
बरेली

यूपी के इस थाने से गायब हुई पिस्टल, कारतूस और मैगजीन; तत्कालीन हेड मोहर्रिर पर एफआईआर, SSP ने किया सस्पेंड

जलालाबाद थाना परिसर से एक 9 एमएम की पिस्टल, दस कारतूस और एक मैगजीन के गायब होने के मामले में तत्कालीन हेड मोहर्रिर अंगनलाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एसएसपी राजेश द्विवेदी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए देर रात अंगनलाल को निलंबित कर दिया।

बरेलीMay 07, 2025 / 10:16 am

Avanish Pandey

एसएसपी राजेश द्विवेदी

शाहजहांपुर। जलालाबाद थाना परिसर से एक 9 एमएम की पिस्टल, दस कारतूस और एक मैगजीन के गायब होने के मामले में तत्कालीन हेड मोहर्रिर अंगनलाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एसएसपी राजेश द्विवेदी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए देर रात अंगनलाल को निलंबित कर दिया।
यह मामला तब सामने आया जब 28 जनवरी 2025 को क्षेत्राधिकारी (सीओ) जलालाबाद अमित चौरसिया ने थाने का त्रैमासिक निरीक्षण किया। इसके बाद 31 जनवरी को पुलिस लाइन के आर्मोरर ने जलालाबाद थाने में मौजूद शस्त्रों की भौतिक जांच की, जिसमें एक पिस्टल, एक मैगजीन और दस कारतूस गायब मिले। इस संबंध में उच्चाधिकारियों को तत्काल सूचित किया गया।

3 फरवरी को एसएसपी ने दी थी जांच

शिकायत के आधार पर एसपी ने 3 फरवरी को सीओ जलालाबाद को मामले की प्रारंभिक जांच सौंपी। जांच में यह सामने आया कि तत्कालीन हेड मोहर्रिर अंगनलाल, निवासी संडौली गांव, थाना मिलक, जिला रामपुर, ने अपने पद की जिम्मेदारियों के प्रति घोर लापरवाही बरती और उनके कार्यकाल में सरकारी हथियार एवं गोला-बारूद गायब हुआ।

सीओ की रिपोर्ट पर सरकारी संपत्ति के गवन का मुकदमा दर्ज

सीओ की रिपोर्ट के आधार पर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार राय ने अंगनलाल के खिलाफ सरकारी संपत्ति के गबन और लापरवाही के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया। जलालाबाद पुलिस अब मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Hindi News / Bareilly / यूपी के इस थाने से गायब हुई पिस्टल, कारतूस और मैगजीन; तत्कालीन हेड मोहर्रिर पर एफआईआर, SSP ने किया सस्पेंड

ट्रेंडिंग वीडियो