scriptबरेली में भाजपा ब्लॉक प्रमुख की बहन के होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, कोलकाता-जयपुर, झारखंड से बुलाई गई थीं कॉलगर्ल, 10 गिरफ्तार | Patrika News
बरेली

बरेली में भाजपा ब्लॉक प्रमुख की बहन के होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, कोलकाता-जयपुर, झारखंड से बुलाई गई थीं कॉलगर्ल, 10 गिरफ्तार

भाजपा ब्लॉक प्रमुख की बहन के संजयनगर स्थित संभव होटल में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का इज्जतनगर पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। मौके से कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 7 युवतियां और 3 पुरुष शामिल हैं। गिरफ्तार युवतियों में से कई पश्चिम बंगाल, राजस्थान, झारखंड और लखनऊ की रहने वाली हैं।

बरेलीMay 21, 2025 / 03:58 pm

Avanish Pandey

बरेली। भाजपा ब्लॉक प्रमुख की बहन के संजयनगर स्थित संभव होटल में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का इज्जतनगर पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। मौके से कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 7 युवतियां और 3 पुरुष शामिल हैं। गिरफ्तार युवतियों में से कई पश्चिम बंगाल, राजस्थान, झारखंड और लखनऊ की रहने वाली हैं।

कॉल गर्ल्स को जयपुर, झारखंड और कोलकाता से बुलाया गया

पुलिस की छानबीन में सामने आया है कि होटल में चल रहा देह व्यापार का नेटवर्क राष्ट्रीय स्तर पर फैला हुआ था। आरोपित महिलाएं जयपुर, कोलकाता, लखनऊ और झारखंड से बरेली बुलाई जाती थीं। ये महिलाएं पैसे के लालच में इस अवैध धंधे में संलिप्त थीं। ग्राहकों को होटल में बिना पहचान पत्र के कमरा मुहैया कराया जाता था, और हर सौदे में होटल संचालिका को हिस्सा दिया जाता था।

होटल की मालकिन ज्योति पटेल और एजेंट रेशमा फरार

मुख्य आरोपित ज्योति पटेल और महिलाओं को होटल तक पहुंचाने वाली ब्रोकर रेशमा घटना के बाद से फरार हैं। पुलिस की कई टीमें दोनों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं। पूछताछ में अन्य आरोपियों ने खुलासा किया कि होटल की रिसेप्शनिस्ट मोनिका भी इस रैकेट की साझेदार थी और ग्राहकों की बुकिंग तथा कमरों के आवंटन का कार्य संभालती थी।

आपत्तिजनक सामग्री और नकदी बरामद

छापे के दौरान पुलिस ने होटल से ₹82,500 नकद, 10 मोबाइल फोन, सेक्सवर्धक दवाइयां, मेकअप किट, एक रजिस्टर, और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है।

इन लोगों को किया गया गिरफ्तार

  1. आशिया पत्नी तारिक अली, निवासी लखनऊ
  2. सपना पुत्री जुल्मा सरदार, निवासी पश्चिम बंगाल
  3. माही मंडन पत्नी रहीम मंडन, निवासी झारखंड
  4. अजमीरा खातून, निवासी पश्चिम बंगाल
  5. दीपिका माथा, निवासी पश्चिम बंगाल
  6. पल्लवी पुत्री शिव सिंह, निवासी राजस्थान
  7. मोनिका पत्नी संजय सिंह, निवासी बदायूं
  8. सुमित शर्मा, निवासी बरेली
  9. चन्नू खां, निवासी बरेली
  10. गोश मोहम्मद, निवासी बरेली

पुलिस टीम में ये अधिकारी रहे शामिल

यह कार्रवाई सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में की गई। टीम में प्रभारी निरीक्षक इज्जतनगर बिजेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक जावेद अली, ब्रहमपाल सिंह, चंचल, डॉली सैनी सहित कुल 10 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल रहे।

केस दर्ज, रैकेट का पूरा नेटवर्क खंगाल रही पुलिस

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार (Prevention) अधिनियम सहित आईपीसी की कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही होटल में उपलब्ध फर्जी आईडी और अन्य दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है। अनुमान है कि इस रैकेट के तार कई अन्य जिलों से भी जुड़े हो सकते हैं।

Hindi News / Bareilly / बरेली में भाजपा ब्लॉक प्रमुख की बहन के होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, कोलकाता-जयपुर, झारखंड से बुलाई गई थीं कॉलगर्ल, 10 गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो