scriptहोली पर रुट डायवर्जन, शहर में दो दिन भारी वाहनों की नो एंट्री, जाने कहां से निकलेंगे आप | Route diversion on Holi, no entry for heavy vehicles in the city for two days, know where you will go | Patrika News
बरेली

होली पर रुट डायवर्जन, शहर में दो दिन भारी वाहनों की नो एंट्री, जाने कहां से निकलेंगे आप

एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल ने बताया कि सभी पॉइंट्स पर संबंधित थानों की पुलिस के साथ ट्रैफिक पुलिस भी मौजूद रहेगी। रूट डायवर्जन के दौरान लोगों को सलाह दी गई है कि वे आवश्यक होने पर ही वाहन का उपयोग करें।

बरेलीMar 11, 2025 / 09:12 pm

Avanish Pandey

बरेली। होली के मद्देनजर शहर में गुरुवार सुबह 10 बजे से शुक्रवार रात 11 बजे तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। इस दौरान भारी वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं मिलेगा। सभी प्रमुख एंट्री प्वाइंट पर पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है। ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को इसकी एडवाइजरी जारी की।

शहर में भारी वाहनों की एंट्री इन मार्गों से प्रतिबंधित

एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि सभी पॉइंट्स पर संबंधित थानों की पुलिस के साथ ट्रैफिक पुलिस भी मौजूद रहेगी। रूट डायवर्जन के दौरान लोगों को सलाह दी गई है कि वे आवश्यक होने पर ही वाहन का उपयोग करें। परसाखेड़ा रोड नंबर-1, बिलवा पुल/लालपुर कट/विलय धाम, नवदिया झादा, ट्रांसपोर्ट नगर/रजऊ, रामगंगा तिराहा और बुखारा मोड़ मार्ग वाहनों का पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।

वाहनों को इस तरह किया जाएगा पास

दिल्ली व रामपुर से आने वाले वाहन बदायूं की ओर जाने वाले- झुमका तिराहा, बड़ा बाइपास, नवदिया झादा, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी, दातागंज, देवचरा, भमौरा होते हुए जाएंगे। नैनीताल व पीलीभीत से आने वाले वाहन बदायूं जाने वाले- झुमका तिराहा, बड़ा बाइपास, नवदिया झादा, फतेहगंज पूर्वी, दातागंज, बदायूं होते हुए जाएंगे। दिल्ली व रामपुर से आने वाले वाहन लखनऊ जाने वाले- बड़ा बाइपास, झुमका, विलवा, विलयधाम, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी होते हुए जाएंगे। लखनऊ से दिल्ली जाने वाले वाहन- फरीदपुर, रजऊ तिराहा, बड़ा बाइपास होते हुए जाएंगे। बदायूं से बरेली आने वाले वाहन- भमौरा, देवचरा चौराहा, दातागंज, फतेहगंज पूर्वी, रजऊ तिराहा, ट्रांसपोर्ट नगर होते हुए जाएंगे। दिल्ली जाने वाले वाहन- बड़ा बाइपास से दिल्ली की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।

रोडवेज बसें यहां से जाएंगी

बदायूं व लखनऊ से आने वाली रोडवेज बसें- रजऊ तिराहा, सेटेलाइट बस अड्डा और दिल्ली से आने वाली रोडवेज बसें- मिनी बाइपास, इज्जतनगर, डेलापीर, सौ फुटा, सेटेलाइट होती हुई जाएंगी।

Hindi News / Bareilly / होली पर रुट डायवर्जन, शहर में दो दिन भारी वाहनों की नो एंट्री, जाने कहां से निकलेंगे आप

ट्रेंडिंग वीडियो