प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सोमवार की सुबह करीब 11 बजे शहजादी नाम की महिला अपने 15-20 साथियों जिनमें विक्की, नूर और इंडिया शामिल थे। उनके साथ मजार के बराबर में निर्माण कार्य शुरू कराने पहुंची। जब मोहल्ले के लोगों ने इस पर आपत्ति जताई तो आरोपितों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और खुलेआम धमकी दी कि यदि निर्माण में बाधा डाली तो झूठे दुष्कर्म के मुकदमे में फंसा कर जेल भिजवा दिया जाएगा।
चौकी इंचार्ज पर रिश्वत और अभद्रता का आरोप
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि जब उन्होंने घटना की शिकायत कांकरटोला चौकी इंचार्ज जावेद अख्तर से की, तो उन्होंने कोई कार्रवाई करने के बजाय खुद अभद्र भाषा का प्रयोग किया और लोगों को चौकी से भगा दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने मजार को सील करने की धमकी भी दे डाली। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शहजादी ने चौकी इंचार्ज को तीन लाख रुपये की रिश्वत दी है, जिससे उसे पूरी छूट मिली हुई है। एक सिपाही की कॉल के माध्यम से उन्हें इस सौदे की जानकारी मिली है, जिसकी कथित रिकॉर्डिंग पीड़ित पक्ष के पास मौजूद है।
घटना की एसएसपी से की गई शिकायत
इस पूरे घटनाक्रम से इलाके में तनाव का माहौल है और लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने मंगलवार को एसएसपी दफ्तर पहुंचकर एसएसपी अनुराग आर्य से मामले की शिकायत की और उन्होंने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर चौकी इंचार्ज और दबंग लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। एसएसपी ने उन्हें आश्वासन दिया कि मामले की जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी।