scriptमंच पर लगा नारा, योगी जी सब पर भारी, अयोध्या-वाराणसी के बाद अब मथुरा की बारी | Slogans were raised on the stage, Yogiji is superior to all, after Ayodhya-Varanasi it is the turn of Mathura | Patrika News
बरेली

मंच पर लगा नारा, योगी जी सब पर भारी, अयोध्या-वाराणसी के बाद अब मथुरा की बारी

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सपा मुखिया को गोबर से दुर्गन्ध आती है। सपा के लोगों को अपने कृत्यों से दुर्गंध नहीं आती। निराश्रित गोवंश सपा सरकार की देन है। हम तो लोगों को गो सेवा का पुण्य दिला रहे हैं। निराश्रित गोवंश की देखरेख के लिए प्रदेश में बरेली के विधायक ने ही 7700 गो संरक्षण केंद्र बनवाए हैं।

बरेलीApr 01, 2025 / 02:18 pm

Avanish Pandey

बरेली। सीएम योगी आदित्यनाथ के मंच पर पहुंचते ही कैबिनेट मंत्री अरुण कुमार ने नारा लगाया कि योगी जी सब पर भारी, अयोध्या-वाराणसी के बाद मथुरा की बारी। नारा सुनकर सीएम योगी मुस्कुराते हुए नजर आए। इसके अलावा सीएम योगी ने सपा मुखिया पर निशाना साधा।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सपा मुखिया को गोबर से दुर्गन्ध आती है। सपा के लोगों को अपने कृत्यों से दुर्गंध नहीं आती। निराश्रित गोवंश सपा सरकार की देन है। हम तो लोगों को गो सेवा का पुण्य दिला रहे हैं। निराश्रित गोवंश की देखरेख के लिए प्रदेश में बरेली के विधायक ने ही 7700 गो संरक्षण केंद्र बनवाए हैं।

मंच पर मौजूद मंत्रियों ने किया मुख्यमंत्री का स्वागत

पशुधन विकास मंत्री धर्मपाल सिंह और वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने उनका स्वागत किया। मंच पर उनके साथ बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह, श्रम मंत्री अनिल राजभर, सहकारिता राज्यमंत्री व बरेली जिले के प्रभारी जेपीएस राठौर भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन स्वीकार किया। मंच पर वनमंत्री अरुण सक्सेना ने नारा लगाया कि योगी जी आप सब पर भारी, अयोध्या, वाराणसी के बाद मथुरा की बारी। वनमंत्री ने सरकार के कार्यों को गिनाते हुए युवाओं से कहा कि नौकरी देने वाला बनो।

सीएम बोले बरेली में अब दंगा नहीं, सब चंगा है

सीएम योगी ने कहा कि अब बरेली बदल चुका है। यह वही बरेली है, जहां 2017 के पहले दंगे हुआ करते थे। पिछले आठ वर्षों में यहां एक ही दंगा नहीं हुआ। बरेली में अब दंगा नहीं, सब चंगा है। दंगाई अब चूहे की तरह बिलबिलाते हैं, लेकिन बाहर निकलने का दुस्साहस नहीं कर पाते। उन्हें मालूम है कि दंगा करेंगे तो दुष्परिणाम क्या हागा। बाप-दादा ने जो कमाई की होगी। वह सब एक झटके में सरकार जब्त करके गरीबों में बंटवाने का काम कर देगी। बरेली दंगा सिटी नहीं, अब स्मार्ट सिटी की पहचान बना चुकी है।

Hindi News / Bareilly / मंच पर लगा नारा, योगी जी सब पर भारी, अयोध्या-वाराणसी के बाद अब मथुरा की बारी

ट्रेंडिंग वीडियो