एसपी सिटी की इस कार्रवाई से मचा हड़कंप
एसपी सिटी ने जिस क्षेत्र में अभियान चलाया वहां पूरी रात लड़के हुड़दंग काटते हैं। एसपी सिटी की गाड़ी जैसे की मालियों की पुलिया के पास रुकी तो लोग घबरा गए। वहां टीम के साथ कई चार पहिया वाहनों को चेक किया गया। जिसमें एक चार पहिया वाहन को सीज करते हुए कई वाहनों के चालान किए गए हैं। एसपी सिटी मानुष पारीक की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया।
रील बनाने के चक्कर में खतरे में डाल रहे जिंदगी
डोहरा रोड पर कार सवार युवकों का स्टंट दिखाते हुए वीडियो वायरल हुआ है। यह बड़ा बाइपास की तरफ का है। बुधवार को दो कार सवारों व कुछ बाइक सवारों का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में लड़के कार की खिड़की और सनरूफ से बाहर निकलकर स्टंटबाजी कर रहे हैं। उनके काफिले के सामने से पुलिस की गाड़ी भी जाती दिख रही है। इसके अलावा एक वीडियों और भी वायरल हो रही है। जिसमें एक युवक कार के बोनट पर बैठकर वीडियो बना रहा है। कार में पुलिस की लाइट भी लगी हुई है। सूत्रों के अनुसार ये लड़के इज्ज्तनगर क्षेत्र के बताए जा रहे हैं।