scriptमहाकुंभ में मंत्री नंदी की अनूठी भक्ति, सर्वाधिक बार स्नान करने वाले वीआईपी बने | Minister Nand Gopal Nandi became VIP who took bath the most number of times in Mahakumbh 2025 | Patrika News
प्रयागराज

महाकुंभ में मंत्री नंदी की अनूठी भक्ति, सर्वाधिक बार स्नान करने वाले वीआईपी बने

Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 में उत्तर प्रदेश के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने सर्वाधिक बार संगम स्नान कर आस्था और भक्ति का अनूठा उदाहरण पेश किया। उनके स्नान पर्वों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

प्रयागराजJan 23, 2025 / 08:55 am

Sanjana Singh

Nand Gopal Nandi

Nand Gopal Nandi

Mahakumbh 2025: गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम में डुबकी लगाना हर किसी के लिए एक भाग्यशाली अनुभव होता है। जब यह मौका महाकुंभ जैसे भव्य आयोजन के दौरान हो, तो इसकी महत्ता और भी बढ़ जाती है। ऐसे में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के एक कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ इन दिनों अपनी बार-बार संगम स्नान की वजह से चर्चा में हैं।

आधा दर्जन बार संगम स्नान कर चुके मंत्री नंदी

13 जनवरी से शुरू हुए इस महाकुंभ में नंदी अब तक आधा दर्जन बार संगम स्नान कर चुके हैं। पौष पूर्णिमा के पावन दिन से लेकर मकर संक्रांति और अन्य प्रमुख स्नान पर्वों पर उन्होंने संगम में डुबकी लगाई है। खास बात यह है कि अपनी इन आस्था पूर्ण डुबकियों को नंदी नियमित रूप से सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं।

मकर संक्रांति पर भी लगाई थी डुबकी

13 जनवरी को पौष पूर्णिमा और 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर नंदी अपनी पत्नी और पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता के साथ संगम स्नान के लिए पहुंचे। इसके बाद उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सुविख्यात कवि कुमार विश्वास के साथ संगम में डुबकी लगाई। इन पलों के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
Mahakumbh 2025
यह भी पढ़ें

महाकुंभ में योगी की “महासौगात”,एक्सप्रेसवे, हॉस्पिटल, इन्वेंशन सेंटर और लाखों युवाओं को रोजगार के प्रस्ताव को मंजूरी

योगी सरकार के साथ भी लगाई डुबकी

बुधवार को महाकुंभ के दौरान योगी सरकार की कैबिनेट बैठक के बाद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सभी मंत्रियों के साथ भी नंदी ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इस तरह, नंदी इस महाकुंभ में सबसे अधिक बार संगम स्नान करने वाले नेताओं में से एक बन गए हैं, और उनकी इस आस्था ने उन्हें विशेष चर्चा का विषय बना दिया है।

#Mahakumbh2025 में अब तक

Hindi News / Prayagraj / महाकुंभ में मंत्री नंदी की अनूठी भक्ति, सर्वाधिक बार स्नान करने वाले वीआईपी बने

ट्रेंडिंग वीडियो