देर रात निरीक्षण के दौरान चलाया अभियान
बरेली में एसपी सिटी मानुष पारीक ने बुधवार रात शहर की सड़कों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया। नए साल पर बुधवार रात सड़क पर जश्न मनाते लोगों को पुलिस ने पकड़ा तो भगदड़ का माहौल बन गया। एसपी सिटी ने काली फ़िल्म और हुटर लगी पार्षद की कार को रुकवाया वहीं निगम के एक ठेकेदार की कार जिस पर रिच किड लिखा था। दोनों कारों को जब्त कर लिया गया है।
भाजपा पार्षद और निगम ठेकेदार की गाड़ी शामिल
वरना कार में नगर निगम के एक ठेकेदार बैठकर शराब पी रहे थे। पुलिस ने कार को सीज कर दिया। पार्षद की हूटर लगी स्कार्पियो कार को भी सीज किया गया। इनके अलावा एक स्कूटी और तीन बाइक का चालान किया गया। छोटेलाल चाट वाले के यहां खड़ी एक मॉडिफाइड पटाखा बुलेट बाइक सीज की गई। एसपी सिटी की इस कार्रवाई से खलबली मच रही।