रात की शिफ्ट में काम करता था सानू
फरीदपुर थाना क्षेत्र के नौगवां निवासी 36 वर्षीय सानू शर्मा पुत्र श्रीपाल फरीदपुर के रजऊ परसपुर में प्लाईवुड फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था। पोस्टमार्टम पर मौजूद परिजनों ने बताया कि बुधवार रात वह घर से काम के लिए निकला था, लेकिन वह काम पर नही पहुंचा। सुबह तड़के प्लाईवुड फैक्ट्री से काम करके लौट रहे उसी के गांव के कुछ लोगों ने देखा कि वह टिसुआ अड्डे पर मृतक अवस्था में पड़ा था।
हत्या की आशंका जता रहे परिजन, पोस्टमार्टम खोलेगा राज
पोस्टमार्टम पर मौजूद सानू के परिजनों का कहना है कि उसकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी, लेकिन फिर भी उसकी इस तरह से मौत हो गई। उनका कहना है कि किसी ने जहर देकर उसकी हत्या की है। वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि मौत ठंड लगने के कारण हुई है। अब पोस्टमार्टम के बाद ही असल वजह सामने आएगी।
तहरीर के आधार पर जांच में जुटी पुलिस
मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर फरीदपुर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। वहीं आस-पास में सीसीटीवी कैमरे भी खोजे जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।