पिता को दी जान से मारने की धमकी
पीड़ित के अनुसार रविवार दोपहर करीब 1 बजे उनकी 11 वर्षीय पुत्री होटल से रोटी लेने गई थी। इसी दौरान भमोरा के पिटई सिरोही निवासी होटल मालिक अनीस खान ने उसे जबरन पकड़ लिया और उसके गालों पर हाथ फेरा। बच्ची किसी तरह वहां से भागकर अपने भाई सुब्हान के साथ घर पहुंची और घटना की जानकारी दी। जब बच्ची के पिता ने होटल जाकर अनीस खान से इस हरकत के बारे में पूछताछ की, तो आरोपी नाराज हो गया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया। इतना ही नहीं, आरोपी ने पीड़िता के पिता को जान से मारने की धमकी भी दी।
स्थानीय लोगों ने कराया बीच-बचाव
मारपीट के दौरान हिकमत अली पुत्र किसमत अली ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह बच्ची के पिता को बचाया। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।