सीबीगंज के ग्राम सरनिया में जाहिद अली पुत्र तौहीद अली ने शनिवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें दबीर हुसैन, नाजिम, आजम, मुनाजिर और इकराम पर हत्या का आरोप लगाया गया था। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों की बहन की शादी जाहिद अली से हुई थी, लेकिन दहेज विवाद के चलते उसका पति और ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे। यह विवाद धीरे-धीरे बढ़ता गया और शुक्रवार को झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने जाहिद और उसके पिता तौहीद अली पर हमला कर दिया। इस हमले में तौहीद अली गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
झुमका तिराहे के पास से किया गिरफ्तार
हत्या के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपियों की तलाश शुरू की। मुनाजिर, आजम और नाजिम को झुमका तिराहे से बिल्वा बाईपास रोड के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उनकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई एक छुरी और दो डंडे बरामद किए गए। हालांकि, दबीर हुसैन और इकराम अभी भी फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।
सीबीगंज इंस्पेक्टर का बयान
सीबीगंज इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र गौतम ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। फरार आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए हमारी टीम पूरी सक्रियता से काम कर रही है।