scriptतलाक देकर महिला को घर से निकाला, विरोध करने पर की मारपीट, पति समेत 5 पर मुदकमा | Patrika News
बरेली

तलाक देकर महिला को घर से निकाला, विरोध करने पर की मारपीट, पति समेत 5 पर मुदकमा

इज्जतनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता के साथ धोखाधड़ी कर तीन तलाक देने और मारपीट कर घर से निकालने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। मामला तीन तलाक से जुड़ा होने के चलते पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है।

बरेलीMay 09, 2025 / 01:46 pm

Avanish Pandey

बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता के साथ धोखाधड़ी कर तीन तलाक देने और मारपीट कर घर से निकालने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। मामला तीन तलाक से जुड़ा होने के चलते पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है।
पीड़िता ने बताया कि उसका निकाह अफसर खाँ के साथ हुआ था। विवाह के बाद से ही पीड़िता ने अपने पति, सास, जेठ, जेठानी और भतीजे लगातार उसे प्रताड़ित करते रहे। आरोप है कि उनके बेटे रजा को छीन लिया गया और उसे बुरी तरह मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया गया। इसके बाद वह मायके में रह रही थी।

मायके पहुंची पीड़िता को तलाक देकर निकाला

ईद से दो दिन पहले सास मोहल्ले के दो अन्य लोगों को साथ लेकर पीड़िता के मायके पहुंची और बताया कि बेटे रजा की तबीयत बेहद खराब है। मां के दिल में बेटे के लिए बेचैनी जागी और वह ससुराल लौट गई। लेकिन वहां पहुंचते ही पति ने अपनी मां, भाई, भाभी और भतीजे के इशारे पर शना को तीन बार “तलाक, तलाक, तलाक” कहकर तलाक दे दिया और उसे एक बार फिर बुरी तरह पीटकर घर से बाहर निकाल दिया गया।

आरोपी पर एफआईआर दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

पीड़िता ने कहा कि सरकार ने तीन तलाक पर कानून बनाकर उस पर प्रतिबंध लगा दिया है और इसे अपराध घोषित किया गया है, बावजूद इसके ससुराल पक्ष ने कानून की अवहेलना की है। थाना इज्जतनगर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bareilly / तलाक देकर महिला को घर से निकाला, विरोध करने पर की मारपीट, पति समेत 5 पर मुदकमा

ट्रेंडिंग वीडियो