मकान में ताला लगाकर बेटे से मिलने कासगंज गई थी महिला
पीड़ित राकेश कुमार पुत्र स्वर्गीय महेश कुमार निवासी प्रकाश कॉलोनी, चनेहटी, वर्तमान में कासगंज में रहकर नौकरी करते हैं। रविवार को राकेश की माता घर के सभी कमरों, रसोई और मुख्य गेट में ताले लगाकर शाम कासगंज के लिए रवाना हो गई थीं। मंगलवार की रात को अज्ञात चोरों ने मौका पाकर घर के मुख्य गेट का ताला तोड़ा और अंदर प्रवेश किया। चोरों ने भीतर मौजूद अलमारी को निशाना बनाते हुए उसका भी ताला तोड़ दिया। अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण और नकदी समेट कर चोर फरार हो गए।
6 तोला सोना, चांदी का सामान और नकदी ले उड़े चोर
पीड़ित राकेश कुमार को चोरी की बुधवार की सुबह उनके पड़ोसी ने फोन पर दी। सूचना मिलते ही राकेश तुरंत कासगंज से बरेली पहुंचे। जब उन्होंने मौके पर पहुंचकर घर की स्थिति देखी तो पाया कि मुख्य द्वार और अलमारी के ताले टूटे हुए हैं और भीतर रखे कीमती सामान गायब हैं। चोर पीड़ित के घर से 6 तोला सोना, 12 हजार रुपये के चांदी का सामान और लगभग 70 हजार की नकदी ले उड़े।
अज्ञात चोरों पर एफआईआर दर्ज, पुलिस कर रही जांच
पीड़ित ने मामले की शिकायत कैंट पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मौके की जांच की जा रही है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की बात कही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।