scriptट्रांसपोर्ट कंपनी में मचा बवाल, व्यापारी पर पल्लेदार ने ताना तमंचा और दाग दी गोली, जाने फिर क्या हुआ | Patrika News
बरेली

ट्रांसपोर्ट कंपनी में मचा बवाल, व्यापारी पर पल्लेदार ने ताना तमंचा और दाग दी गोली, जाने फिर क्या हुआ

किला क्षेत्र स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक पल्लेदार ने व्यापारी पर तमंचा तान कर फायर झोंक दिया। गोली तो नहीं लगी, लेकिन व्यापारी बाल-बाल बच गया। हमलावर ने गोली चलाने के बाद मौके से फरार होते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। पूरी वारदात ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

बरेलीJul 10, 2025 / 10:11 pm

Avanish Pandey

बरेली। किला क्षेत्र स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक पल्लेदार ने व्यापारी पर तमंचा तान कर फायर झोंक दिया। गोली तो नहीं लगी, लेकिन व्यापारी बाल-बाल बच गया। हमलावर ने गोली चलाने के बाद मौके से फरार होते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। पूरी वारदात ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
घटना गुरुवार शाम करीब 3:45 बजे की है। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के केसर वाटिका निवासी व्यापारी अंकुर कुमार सक्सेना की ट्रांसपोर्ट कंपनी ‘चंदौसी ट्रांसपोर्ट’ लीची बाग, किला में स्थित है। अंकुर के मुताबिक, उसी समय चंदननगर किला निवासी पल्लेदार गौतम यादव उनके कार्यालय पहुंचा और आरोप लगाने लगा कि वह उसके बेटे के खिलाफ पीठ पीछे अपशब्द बोलते हैं। व्यापारी ने मामले को शांत करने के लिए हाथ जोड़कर माफी भी मांगी, लेकिन गौतम और ज्यादा आक्रोशित हो गया।
आरोप है कि गौतम ने अपने साथ आई महिला रिश्तेदार से तमंचा मंगवाया और अंकुर पर फायर कर दिया। गनीमत रही कि गोली व्यापारी को नहीं लगी और ऊपर छत पर जा धंसी। हमले के बाद गौतम वहां से भाग निकला और जाते-जाते धमकी दे गया, आज तो बच गया, लेकिन अगली बार नहीं।”
इतना ही नहीं, शाम करीब 5:30 बजे उसने अंकुर को मोबाइल पर फोन कर फिर धमकी दी कि अपने दिन गिनना शुरू कर दे। घबराया व्यापारी सीधे किला थाने पहुंचा और पूरी घटना की तहरीर दी। व्यापारी ने बताया कि हमले की पूरी घटना उनके ऑफिस के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो चुकी है, जिसकी कॉपी पुलिस को सौंपी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।

Hindi News / Bareilly / ट्रांसपोर्ट कंपनी में मचा बवाल, व्यापारी पर पल्लेदार ने ताना तमंचा और दाग दी गोली, जाने फिर क्या हुआ

ट्रेंडिंग वीडियो