खून से लथपथ मिली बच्ची, परिजनों ने आरोपी के खिलाफ दी तहरीर
कैंट थाना क्षेत्र में तीन साल की मासूम घर के बाहर खेल रही थी। लोगों के मुताबिक बच्ची खून से लथपथ हालत में चकरोड के पास अर्धनग्न बदहवास हालत में बरामद हुई। बच्ची से रेप करने वाले युवक को भागते हुए लोगों ने देख लिया था। जिसके बाद 21 वर्षीय आरोपी को ट्रांसपोर्ट नगर से पकड़ा गया। आरोपी युवक पीड़ित बच्ची के परिवार का परिचित है। घर में उसका अक्सर आना जाना रहता है, जिसका फायदा उठाकर वह खेलती हुई बच्ची को सुनसान जगह ले गया और फिर रेप के बाद चकरोड पर फेंक दिया।
घटना के बाद लोगों में आक्रोश, कार्रवाई की मांग
बताया जा रहा है कि बच्ची का पिता बरेली से बाहर रहकर काम करता है। उसके दो बड़े भाई बहन हैं। घर में मां बच्चों का पालन पोषण करती है। आरोपी युवक व पीड़ित बच्ची दोनों एक ही समुदाय के बताए जा रहे हैं। घटना के बाद से लोगों में आक्रोश है। उधर इंस्पेक्टर कैंट का कहना आरोपी पुलिस की हिरासत में है पीड़ित बच्ची के पिता की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।