scriptएक अप्रैल से बढ़ेगा टोल टैक्स: बरेली, लखनऊ, दिल्ली हाईवे पर सफर महंगा, टैक्सी किराया भी बढ़ने के आसार | Patrika News
बरेली

एक अप्रैल से बढ़ेगा टोल टैक्स: बरेली, लखनऊ, दिल्ली हाईवे पर सफर महंगा, टैक्सी किराया भी बढ़ने के आसार

एक अप्रैल से बरेली-लखनऊ हाईवे समेत कई अन्य राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल टैक्स की नई दरें लागू होने जा रही हैं। फरीदपुर टोल प्लाजा पर टोल शुल्क में बढ़ोतरी की गई है, जिससे निजी और व्यावसायिक वाहनों के सफर की लागत बढ़ेगी। लखनऊ और दिल्ली के बीच सफर करने वालों को अब अतिरिक्त टोल टैक्स देना होगा, जिससे टैक्सी और कैब सेवा प्रदाताओं का किराया भी बढ़ सकता है।

बरेलीMar 29, 2025 / 09:35 am

Avanish Pandey

बरेली। एक अप्रैल से बरेली-लखनऊ हाईवे समेत कई अन्य राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल टैक्स की नई दरें लागू होने जा रही हैं। फरीदपुर टोल प्लाजा पर टोल शुल्क में बढ़ोतरी की गई है, जिससे निजी और व्यावसायिक वाहनों के सफर की लागत बढ़ेगी। लखनऊ और दिल्ली के बीच सफर करने वालों को अब अतिरिक्त टोल टैक्स देना होगा, जिससे टैक्सी और कैब सेवा प्रदाताओं का किराया भी बढ़ सकता है।
एनएचएआई के डिप्टी मैनेजर रोहित कुमार ने फरीदपुर टोल प्लाजा के प्रबंधक कैलाश बासला को 1 अप्रैल से नई दरें लागू करने के निर्देश दिए हैं। 20 किमी दायरे में रहने वालों के लिए मासिक पास की कीमत 330 रुपये से बढ़कर 350-355 रुपये हो सकती है।

नई टोल दरों का असर

  1. निजी कार मालिकों को बढ़ा हुआ टोल चुकाना होगा, जिससे दिल्ली और लखनऊ के बीच सफर महंगा पड़ेगा।
  2. टैक्सी और कैब ऑपरेटर्स को बढ़ी हुई दरों के कारण किराए में बढ़ोतरी करनी पड़ सकती है।
  3. बरेली-लखनऊ हाईवे के साथ-साथ अन्य हाईवे के टोल प्लाजा पर भी दरें संशोधित की गई हैं।

वाहन श्रेणी के अनुसार नई टोल दरें

कार, जीप, वैन
सिंगल यात्रा: ₹120 → ₹135

वापसी यात्रा: ₹195 → ₹200

हल्के व्यावसायिक वाहन

सिंगल यात्रा: ₹215

वापसी यात्रा: ₹325

बस और ट्रक

सिंगल यात्रा: ₹455 → ₹495

वापसी यात्रा: ₹680

फोर एक्सल या बड़े व्यावसायिक वाहन

सिंगल यात्रा: ₹710

वापसी यात्रा: ₹1065

ओवरसाइज वाहन

सिंगल यात्रा: ₹865 → ₹1300

एनएचएआई का बयान

एनएचएआई के मुताबिक, हर साल अप्रैल में टोल दरों की समीक्षा की जाती है, और इस साल भी संशोधित दरें 1 अप्रैल से लागू कर दी जाएंगी।
  • कैलाश बासला, ट्रांसमिशन प्रबंधक, फरीदपुर टोल प्लाजा

Hindi News / Bareilly / एक अप्रैल से बढ़ेगा टोल टैक्स: बरेली, लखनऊ, दिल्ली हाईवे पर सफर महंगा, टैक्सी किराया भी बढ़ने के आसार

ट्रेंडिंग वीडियो